खाना -खजाना

जानिए: रसमलाई बनाने की आसान विधि

आवश्यक सामग्री छैना (Chhena) – 250 ग्राम चीनी – 400 ग्राम (2 कप) दूध – 1 लीटर फुल क्रीम केसर – 15-20 टुकड़े बादाम – 10-12 पिस्ता – 10-12 छोटी इलाइची – 3-4(पाउडर) गुलाब जल – 1 टेबल स्पून विधि छैना में 1 चम्मच बारीक़ सूजी या मैदा मिलाये. हाथ और उंगलियों से छैना को दबाते हुये चिकनाहट आने तक मलें. अब छैना को छोटे छोटे भागो में बाँट लड्डू की तरह दबाकर उसे बाइन्ड करते हुए गोल और चपटा आकार देकर चिकना कर लें. सारे गोले इसी तरह से बनाकर तैयार कर लें. किसी बर्तन में 350 ग्राम चीनी में 3 कप पानी डालकर तेज आंच पर रख दें. जब पानी उबलने लगे, चीनी पानी में पूरी तरह घुल जाय तो छैना से बने सारे गोले इस उबलते पानी में डालिये और 18-20 मिनिट तक पकने दीजिये. गोले उबल कर करीब आकार में दुगुने हो जाते हैं. रसमलाई के लिये छैना के गोले पक कर तैयार हैं. आधा कप उबले पानी में बादाम और पिस्ता को आधा घंटा भिगो कर रख दें. आधा घंटे बाद बादाम का छिलका उतारकर काट लें. इन्हे भी देखिए सेहतमंद खोया बनाने की आसान विधि दूध को कढ़ाई या भरी तले के बर्तन में उबलने के लिए रख दें. दूध में जब उबाल आने लगे तो २ टेबल स्पून दूध एक कटोरी में लेकर उसमे केसर डाल कर घोल ले. दूध में जब उबाल आ जाये तो आंच बिलकुल धीमी कर दें. दूध को तब तक उबालना है जब तक वह आधा न रह जाये. इस दौरान दूध को लगातार चलाते रहे और किनारो पर से मलाई खुरच कर दूध में मिलाते रहे ताकि मलाई किनारो पर न चिपके. जब दूध जलकर आधा रह जाये तो उसमे चीनी मिला दें. अब इलाइची पाउडर, कटे हुए बादाम पिस्ता और केसर का घोल मिला कर चलाये. अगर चीनी कम हो तो स्वादानुसार और चीनी मिला लें. अब छेने के गोलों को दूध में मिला दें. 2-3 मिनिट बाद आंच बंद कर दे. तथा गुलाब जल मिला दें. जब रसमलाई ठंडी हो जाये तो उसे फ्रीज में रखकर और ठंडी कर लें. आपकी रसमलाई (Ras malai)तैयार है. बादाम और पिस्ता से सजाकर ठंडी ठंडी रसमलाई खुद भी खाए और मेहमानो को भी खिलाएं. इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

आवश्यक सामग्री छैना (Chhena) – 250 ग्राम चीनी – 400 ग्राम (2 कप) दूध – 1 लीटर फुल क्रीम केसर – 15-20 टुकड़े बादाम  – 10-12 पिस्ता – 10-12 छोटी इलाइची – 3-4(पाउडर) गुलाब जल – 1 टेबल स्पून विधि छैना में …

Read More »

ऐसे तैयार करिए भरवां लाल मिर्च का अचार

ऐसे तैयार करिए भरवां लाल मिर्च का अचार

12-15 बड़ी ताजी लाल मिर्च 1 कप सरसों का तेल ½ चम्‍मच हींग ½ कप राई पाउडर ¼ कप मेथी दाना पाउडर 2 चम्‍मच सौंफ ¼ कप नमक ¼ कप अमचूर पाउडर 1½ चम्‍मच हल्‍दी पाउडर विधि – लाल मिर्च …

Read More »

नाश्ते में खाना है कुछ अलग तो बनाये सूजी के चटपटे कटलेट…

सूजी ठंडा होने पर उसमे कद्दूकस किया हुआ उबला आलू डालकर मिला दे. ऊपर से हरी मिर्च, हरी धनिया, भुनी हुई प्याज़ और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले. अब इस मिक्सचर की गोल टिक्की बनाकर फ्रिज में आधे घंटे के लए रख दे. अब कटलेट तलने के लिए कढाई में रिफायंड डाले. गर्म होने पर टिक्की को पिसी ब्रेड में लपेटकर तल ले. हल्का भूरा, लाल होने पर निकाल ले. लीजिये कटलेट तैयार हो गए. ऊपर से बारीक कटी हरी धनिया छिड़क दे. अब इसे हरी धनिया की चटनी या टमाटर की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसे.

कहते हैं रोजाना खाने से पहले नाश्ता जरूर करना चाहिए. लेकिन रोज नाश्ते में क्या बनाया जाए यह समस्यां अक्सर गृहणियों को सताती रहती हैं. आज हम आपको सूजी के चटपटे कटलेट बनाना सिखाएंगे. इसे बनाना काफी आसान हैं और …

Read More »

खट्टा-मीठा पाइनएप्‍पल का रायता….

खट्टा-मीठा पाइनएप्‍पल का रायता....

New Delhi : आज हम आपको गाढे़ मलाईदार दही में चीनी के साथ पके हुये पाइनएप्‍पल के पल्प और टुकड़ों को मिलाकर बनाया हुआ पाइनएप्‍पल का खट्टा मीठा रायता साइड डिश के रूप में भी परोसा जा सकता है।खाने के …

Read More »

प्याज की कचोरी बनाने की आसान विधि

प्याज की कचोरी बनाने की आसान विधि

यह कचोरी राजस्थान में प्रशिद्ध है | वैसे भी कचोरी का नाम आते ही मुह में पानी आने लगता है | तो आइये आज जानते है की प्याज की कचोरी कैसे बनाते है – आवश्यक सामग्री – आटे के लिए …

Read More »

बच्‍चों के लिये ऐसे बनाएं केले का अप्‍पम….

बच्‍चों के लिये ऐसे बनाएं केले का अप्‍पम....

NEW DELHI: अगर आप इंटरनेट पर कुछ ऐसा ढूंढ रही हैं, जो आपने कभी ना पकाया हो तो इस केले के अप्‍पम को जरुर ट्राई कर के देंखे। यह केले का अप्‍पम केरला का एक सबसे मनपसंद नाश्‍ता है, जो …

Read More »

रोटी के साथ खाएं आलू का ये टेस्टी अचार…ऐसे बनाये

रोटी के साथ खाएं आलू का ये टेस्टी अचार...ऐसे बनाये

New Delhi: इस आसानी से घर पर बनाया जा सकता है । घर पर बनाया हुआ आचार स्वाथ्य के लिए भी हानिकारक नहीं होता हैं ।  सामग्री –  1 किलोग्राम छोटे आलू 40 ग्राम लाल मिर्च पिसी 45 ग्राम पिसी …

Read More »

ऐसे…ले पनीर के दही बड़े का मजा

मूंग या उरद दाल से दही बड़े तो सभी ने खाये होंगे.पर आज हम आपको बतायेगे पनीर के दही बड़े बनाने का तरीका.उडद की दाल के दही बड़े बनाने के लिए पहले तैयारी करनी होती है लेकिन पनीर के दही वड़े तुरन्त व आसानी से बनाए जा सकते हैं- सामग्री- पनीर 200 ग्राम,उबले आलू 2,अरारोट 2 टेबल स्पून,तेल तलने के लिए,हरी मिर्च 1 (बारीक कटी हुई),अदरक 1/2 इंच टुकडा़ (कद्दूकस किया हुआ),नमक 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार चाट के लिए सामग्री - दही 3 या 4 कप,हरी चटनी 1 कप,मीठी चटनी 1 कप,लाल मिर्च पाउडर 1-2 छोटी चम्मच,भुना जीरा 2-3 टेबल स्पून,काला नमक 2 टेबल स्पून वड़ा बनाने का तरीका- एक कटोरे में पनीर व उबले आलू छील कर कद्दूकस कर अरारोट मिला लें . अब इसमें नमक, अदरक और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से मसल मसल कर मिश्रण को गूंथ लें . वड़े बनाने के लिए मिश्रण तैयार है.एक कढ़ाई में तेल डाल कर गर्म करें . कटोरे से थोड़ा सा मिश्रण ले कर गोल करें और हथेली पर रख कर दबाकर चपटा कर तेल में डालें, 3-4 वड़े बनाकर कढ़ाई में डालें और बड़ों को सुनहरा होने तक तलें. तले हुए वड़े किसी प्लेट पर बिछे नैपकिन पेपर पर निकाल लें. दही चाट बनाने की विधि एक प्लेट में 3-4 पनीर वड़े रख कर इसके ऊपर दही डालें अब इसके ऊपर काला नमक, भूना हुआ जीरा और लाल मिर्च पाउडर बुरक दें. इसके ऊपर थोडी़ मीठी चटनी और हरी चटनी डाल दीजिए. अब एक बार फिर से दही और थोडा़ सा काला नमक, भूना हुआ जीरा और लाल मिर्च पाउडर बुरक दें. आपकी पनीर दही वड़ा चाट तैयार है.

मूंग या उरद दाल से दही बड़े तो सभी ने खाये होंगे.पर आज हम आपको बतायेगे पनीर के दही बड़े बनाने का तरीका.उडद की दाल के दही बड़े बनाने के लिए पहले तैयारी करनी होती है लेकिन पनीर के दही …

Read More »

ऐसे…बनाए डोसा पिज्जा घर पर

बच्चे जब भी बाहर जाते है, पिज्जा खाने की बहुत जिद करते है. किन्तु अनहेल्दी रहने के कारण आप उनकी बात मानने से मना कर देती है. आज हम आपको डोसा पिज्जा बनाने की रेसिपी बताने वाले है. यह डिश आपको जरूर पसंद आएगी. इसके लिए इन सामग्री की जरूरत पड़ेगी. सामग्री: 2 कप इडली डोसे का बेटर, आधा कप कद्दूकस की चीज़, एक छोटा कप कटा हुआ बारीक प्‍याज, एक छोटा टमाटर, बारीक कटा हुआ एक छोटा शिमला मिर्च, बारीक कटा हुआ 2 बड़े चम्‍मच स्‍वीट कॉर्न (उबला हुआ), 2 बड़े चम्‍मच गाजर (बारीक कटी हुई), 2 बड़े चम्‍मच चिली सॉस 2 बड़े चम्‍मच टॉमेटो सॉस, 1 छोटा चम्‍मच पिसी काली मिर्च, 2-3 बड़े चम्‍मच तेल. सबसे पहले सारी सब्जियों को काट के मिला ले, अब एक तवे को गर्म कर उसमे एक बड़ा चम्मच बेटर डाल कर डोसा फैलाए, ध्यान रखे इसे पतला न होने दे. डोसा के ऊपर टोमेटो सॉस चिली सॉस डाल कर फैला दे. कटी हुई सब्जियां डाल कर उसे पूरा फैला दे. इसके बाद काली मिर्च और हल्का सा नमक डाल दे. चीज को कद्दूकस कर डाल कर फैला दे. अब तवे को ढक्क्न से बंद कर दे. अब धीमी आंच पर एक-दो मिनट तक पकाए या चीज गल जाने तक पकाए. ढक्क्न खोल के पिज्जा को तवे से प्लेट में निकाल कर टुकड़ो में काट ले. अब इसे टॉमेटो सॉस के साथ सर्व करे.

बच्चे जब भी बाहर जाते है, पिज्जा खाने की बहुत जिद करते है. किन्तु अनहेल्दी रहने के कारण आप उनकी बात मानने से मना कर देती है. आज हम आपको डोसा पिज्जा बनाने की रेसिपी बताने वाले है. यह डिश …

Read More »

ऐसे… शामिल करें नाश्ते में स्वीट कार्न पनीर बॉल

रोज नाश्ते में खाने के लिए स्वीट कॉर्न पनीर बॉल शामिल किया जाना चाहिए. इसके लिए 1 कप (100 ग्राम) स्वीट कार्न के दाने, 200 ग्राम पनीर ,2 ब्रेड के ब्रेड क्त्रम्स, 3-4 टे.स्पून कॉर्न फ्लोर, 2-3 टे.स्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ), 1 इंच टुकड़ा अदरक (कद्दूकस किया हुआ), 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई), नमक स्वादानुसार, 1/4 टी स्पून काली मिर्च, तेल (तलने के लिए) सामग्री की जरूरत पड़ेगी. स्वीट कॉर्न को 5 मिनट पानी में उबालिए इसके बाद स्वीट कॉर्न को मिक्सर जार में डाल कर दरदरा पीस लीजिए. पनीर को कद्दूकस कर इसमें स्वीट कॉर्न मिला लीजिए. इसमें 2 छोटे चम्मच कार्न फ्लोर, हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, थोड़ा सा नमक भी डाल दीजिए, अब थोड़ी सी काली मिर्च और हरा धनिया अच्छी तरह से मिला लीजिए. बचे हुए कार्न फ्लोर में थोड़ा पानी डालिए और गुठलियां खत्म होने तक घोलते रहिए फिर नमक और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलने तक इसे मिलाइए. इसके बाद थोड़ा सा मिश्रण को उठा कर गोल बॉल बना लीजिए. इसे अलग प्लेट में बन कर रखते जाइये. बॉल को कॉर्न फ्लोर के घोल में डाल कर ब्रेड क्रम्स में डालिए. सारे बॉल को ब्रेड क्रम्स ने लपेट कर 20 मिनट के लिए रखे. इसके बाद कढ़ाई में तेल गर्म कर बॉल को गोल्डन ब्राउन होने तक फ़्राय करे. अब इसे हरे धनिए की चटनी या सॉस के साथ सर्व करे.

रोज नाश्ते में खाने के लिए स्वीट कॉर्न पनीर बॉल शामिल किया जाना चाहिए. इसके लिए 1 कप (100 ग्राम) स्वीट कार्न के दाने, 200 ग्राम पनीर ,2 ब्रेड के ब्रेड क्त्रम्स, 3-4 टे.स्पून कॉर्न फ्लोर, 2-3 टे.स्पून हरा धनिया …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com