somali sharma

अरविंद केजरीवाल का नया आरोप- मुझे किसी भी तरह से फंसाना चाहती है एसीबी और CBI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कयासों के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल अनिल बैजल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है। एक के बाद एक कई ट्वीट कर उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड की फाइलों की जांच का बहाना बनाकर कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली की जनता दोनों को परेशान किया जा रहा है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के पदेन अध्यक्ष हैं। ट्वीट के माध्यम से आम आदमी पार्टी (AAP) मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया- 'केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) और एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने अचानक ही दिल्ली जल बोर्ड की फाइलें जांच के लिए ले लीं। ...क्योंकि मैं अब मिनिस्टर इन चार्ज हूं। मकसद है कि मुझे किसी तरह फ्रेम किया जाए।' वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने सवालिया लहजे में पीएम, एलजी और भारतीय जनता पार्टी से पूछा है- 'अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो कृपया जांच करें। ...लेकिन दिल्ली सरकार के महकमों को लकवाग्रस्‍त बनाकर दिल्ली के लोगों को आरोपी न बनाएं।' AAP के लिए दिल्ली में भी खतरे की घंटी, केजरीवाल पंजाब में उम्मीदवार की जमानत भी न बचा सके यह भी पढ़ें सबसे आखिरी ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने कहा है- 'मैंने सारी फाइलें पब्लिक डोमेन में डाली हैं। पीएम और एलजी बताएं कि उन्हें ये फाइलें क्यों चाहिए।...वरना दिल्ली की जनता से माफी मांगें।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कयासों के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल अनिल बैजल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है। एक के बाद एक कई ट्वीट कर उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड की …

Read More »

LIVE अपडेट- एनकाउंटर में दिल्ली के इनामी बदमाश राजेश भारती सहित पांच बदमाश ढेर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शनिवार को एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश राजेश भारती को उसके चार साथियों के साथ मार गिराया है। मरने वालों में भारती का खास साथी संजीत बिंद्रो भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को फतेहपुर बेरी के पास पुलिस की स्पेशल सेल और दिल्ली के मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग के बीच मुठभेड़ में पाचों बदमाशों की मौत हो गई। चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल बदमाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 10 सालों में सबसे बड़ा एनकाउंटर संजीत रोहतक का रहने वाला था और बेहद खूंखार था। बताया जा रहा है कि शनिवार को हुए एनकाउंटर में जींद का नामी बदमाश राजेश कंडेला भी मारा गया है। मुठभेड़ को स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव लीड कर रहे थे।एक लाख के इनामी गैंगस्टर राजेश भारती पर दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस अब भारती और उसके साथी बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पिछले दस सालों में दिल्ली पुलिस का यह सबसे बड़ा एनकाउंटर बताया जा रहा है। सुबह-सुबह एनकाउंटर से फिर दहल गई दिल्ली, मारा गया राजस्थान का एक बदमाश यह भी पढ़ें दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में दर्ज हैं मुकदमे पुरुष मित्र संग भागकर आई थी महिला, बड़ा सवाल- दिल्ली के थाने में क्यों कर ली खुदकुशी यह भी पढ़ें दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ छतरपुर इलाके में हुई है। यहां यह भी बता दें कि राजेश भारती हरियाणा के जींद का रहने वाला था और उसके खिलाफ 302 और 307 जैसी गंभीर धाराओं में दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में कई मुकदमे दर्ज हैं। भारती खासतौर पर साउथ दिल्ली में हुई कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा था। भारती पर लूट के 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जबकि संजीत पर लूट के 10 मुकदमे थे। जानकारी के मुताबिक पिछले साल दोनों बदमाश हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भाग गए थे। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने राजेश भारती पर एक लाख रुपये इनाम घोषित किया था। दिल्ली पुलिस को मिली गुप्त सूचना दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि राजेश भारती अपने गैंग के बदमाशों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए छतरपुर में आने वाला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने पूरी तैयारी के साथ जाल बिछा दिया और आसपास घेराबंदी कर भारती के ठिकाने पर छापेमारी भी शुरू कर दी। आमना-सामना होने के बाद बदमाशों ने पहले तो भागने की कोशिश की और सफल न होने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने दिया फायरिंग का जवाब बदमाशों की तरफ से फायर आने के बाद पुलिस ने भी जवाब देना शुरू किया। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इसी दौरान मुठभेड़ में राजेश भारती समेत गैंग में शामिल अन्य बदमाशों को गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान राजेश भारती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बदमाश को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। टॉप-20 गैंगस्टरों की सूची में शामिल यहां यह भी बता दें कि राजेश भारती और संजीत बिंद्रो दोनों ही स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा के टॉप-20 गैंगस्टरों की सूची में शामिल थे। दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई थी। गौर करने वाली बात यह भी है कि हाल ही में एक कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा को हैदराबाद से पकड़ा गया था, जिसके बाद पुलिस की तरफ से इस तरह के एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के नाम 1. राजेश भारती (गैंग लीडर) 2. कपिल 3. संजीत बिंद्रो 4. उमेश डॉन 5. भीखू

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शनिवार को एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश राजेश भारती को उसके चार साथियों के साथ मार गिराया है। मरने वालों में भारती का खास साथी संजीत बिंद्रो भी …

Read More »

शुक्र 9 जून को जा रहे हैं कर्क राशि में, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर

वैदिक ज्योतिष में शुक्र को सभी भौतिक सुख देने वाला ग्रह माना जाता है। यह प्रेम, सौंदर्य, कला और सांसारिक सुख आदि का कारक ग्रह है। शुक्र के शुभ प्रभाव से जहां व्यक्ति समस्त सांसारिक सुख-साधनों को प्राप्त करता है। वहीं, इसके अशुभ प्रभाव से संस्कारहीनता, परिवार में बिखराव और यौन रोग होते हैं। शुक्र ग्रह 9 जून शनिवार को 2:54 बजे कर्क राशि में गोचर (प्रवेश) करेगा और 5 जुलाई 2018 को 02:38 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। वृष और तुला राशि के स्वामी शुक्र के साथ इस राशि में राहु के साथ युति करेंगे, जो इस राशि में राहु पहले से ही मौजूद है। वहीं, कर्क राशि से ठीक सातवें स्थान पर यानी मकर राशि में मंगल और केतु मौजूद हैं। यानी ये चारों ग्रह एक दूसरे को देख रहे होंगे। आईये जानते हैं शुक्र के इस गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव होगा? मेष - आपकी राशि के चौथे भाव में शुक्र के आने से घरेलू जीवन पर असर दिखेगा। आपके पार्टनर को कार्यक्षेत्र में लाभ होगा और आपका करियर में आपको अच्छे अवसर मिलेंगे। वृष - वृषभ राशि के जातकों की कुंडली के तीसरे भाव में होगा। यात्रा के योग बनेंगे। पार्टनर को भौतिक सुख-सुविधाओं की भी प्राप्ति के आसार हैं। मिथुन- द्वितीय भाव में शुक्र का गोचर होने से गृहस्‍थ जीवन अच्‍छा रहेगा है। लाभ कमाने के मौके बनेंगे। जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है। आपसी रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। कर्क- शुक्र ग्रह आपकी ही राशि में गोचर करेगा। भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी, वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा।इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी। छात्र पढ़ाई में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। सिंह- शुक्र आपकी राशि से 12वें भाग में गोचर करेगा। आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं और खर्चे भी बढ़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्यान दें। काम के संबंध में यात्रा करनी पड़ सकती है। कन्‍या- शुक्र का गोचर आपकी राशि से 11वें भाव लाभ स्थान में होगा। आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधरेगी। आय के स्रोत खुलेंगे, भाग्‍य का लाभ मिलेगा। किसी महिला से लाभ या काम में मदद मिल सकती है। विष्णु के पैर क्यों दबाती हैं लक्ष्मी, जानें ग्रहों के रहस्य की बड़ी बात तुला- शुक्र आपकी राशि से 10वें भाग में गोचर कार्यक्षेत्र में विवाद खड़े कर सकता है। प्रेम प्रसंग बिगड़ सकते हैं और पार्टनर से अनबन हो सकती है। वृश्चिक- शुक्र आपकी राशि से नौवें भाग में गोचर करेगा। सब कुछ सामान्‍य रहेगा। समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। लंबी यात्रा करने के योग बन सकते हैं। धनु- शुक्र ग्रह आपकी राशि के 8 वें भाव में गोचर करने जा रहा है। गुप्‍त रोग से परेशान हो सकते हैं। आध्‍यात्‍म की ओर झुकाव बढ़ेगा। मकर- शुक्र का गोचर सातवें भाव में होने से वैवाहिक जीवन व प्रेम प्रसंग के लिए समय अच्छा होगा। नौकरी या व्यवसाय में भी लाभ हो सकता है। कुंभ- छठें भाव में शुक्र का गोचर होने से मेहनत ज्यादा करनी होगी, तभी लाभ होगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, खर्च संभल कर करें । मीन- शुक्र का गोचर आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा। ऐसा होने से आपकी कमाई के साधनों में वृद्धि होगी। विवाहित लोगों के जीवन में खुशियां दस्‍तक देंगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा।

वैदिक ज्योतिष में शुक्र को सभी भौतिक सुख देने वाला ग्रह माना जाता है। यह प्रेम, सौंदर्य, कला और सांसारिक सुख आदि का कारक ग्रह है। शुक्र के शुभ प्रभाव से जहां व्यक्ति समस्त सांसारिक सुख-साधनों को प्राप्त करता है। …

Read More »

कमजोर आदमी को दुख पहुंचाने से आता है प्रलय

मुल्ला अब्बास बगदादी से एक बार अपने शिष्य ने प्रश्न किया कि ' सुना है प्रलय बहुत बड़ी बला होती है। प्रलय में सारे संसार को खत्म करने की ताकत होती है। क्या आप बता सकते हैं कि प्रलय होता क्या है? ' यह सुनकर मुल्ला अब्बास बगदादी ने जवाब दिया कि ' तुम्हारा कहना सही है कि प्रलय बहुत बड़ी बला होती है। देखते हैं तुम्हारे सवाल का कोई जवाब दे सकता है क्या यह कहकर उन्होनें दूसरे शिष्यों की ओर देखा। ' एक शिष्य ने कहा कि ' मेरी नजर में खुदा के प्रति इंसान के अपराध ही प्रलय की वजह है।' दूसरे ने कहा कि ' जब इंसान के जुल्मों को धरती झेल नहीं पाती है तो खुदा प्रलय के जरिए इसको धोता है। ' तीसरे शिष्य ने कहा कि ' कमजोर आदमी के आंसू का एक कतरा ही प्रलय की असली वजह है। ' मुल्ला अब्बास बगदादी ने सभी शिष्यों की बातों को सुना और कहा कि ' यह सही है कि कमजोर आदमी की आंखों से निकलने वाले आंसू ही प्रलय की वजह है। इसलिए किसी भी कमजोर आदमी के दुख-दर्द यदि हम दूर नहीं कर सकते हैं तो उसको किसी भी तरह की तकलीफ तो देनी ही नहीं चाहिए। निसहाय इंसान इतना लाचार होता है कि वह कष्टों को सिर्फ सहन करता रहता है और उसके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता है इसलिए उनकी लाचारी उनका दुख उनकी आंखों से आंसूओं के जरिए निकलता है। इसलिए गरीबों पर रहम करोगे तो खुदा भी तुम्हारे ऊपर मेहरबान बना रहेगा, लेकिन इसके बावजूद हम इस बात को समझते नहीं है और प्रलय को आमंत्रित करते रहते हैं। '

मुल्ला अब्बास बगदादी से एक बार अपने शिष्य ने प्रश्न किया कि ‘ सुना है प्रलय बहुत बड़ी बला होती है। प्रलय में सारे संसार को खत्म करने की ताकत होती है। क्या आप बता सकते हैं कि प्रलय होता …

Read More »

तिरुपति से दिशा वाकानी ने शेअर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सबसे लोकप्रिय किरदार दया बेन यानि दिशा वाकानी अभी इस शो से दूर हैं क्योंकि उन्होंने पिछले साल के अंत में बेटी को जन्म दिया था। दो माह पहले उनकी शो पर …

Read More »

चिंगदाओ में SCO के जनरल सेक्रेटरी से मिले मोदी, जिनपिंग संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के शहर चिंगदाओ पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री यहा शुरू हो रही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शीर्ष नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साध द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। यह …

Read More »

IPL सट्टेबाजी मामलाः इंदौर पुलिस ने अहमदाबाद से आरोपी हरेश और पत्नी को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर में आईपीएल की मैच के दौरान स्टार टीवी की वेबसाइट हैक कर करोड़ों का सट्टा खेलने के मामले में इंदौर पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से राधनपुर की एक महिला को गिरफ्तार किया है। इंदौर के बुकी अंकित से पुछताछ के बाद राधनपुर के हरेश चौधरी और उसकी पत्नी पूनम चौधरी का नाम प्रकाश में आया था। बताया जा रहा है कि हरेश ने ही स्टार की वेबसाइट हैक कर करोड़ों रुपए का सट्टा खेला था। इसके अलावा उसकी पत्नी के अकाउंट से करोड़ो रुपए ट्रांसफर हुए थे। इदौर तथा गुजरात पुलिस के सूत्रों से मिल जानकारी के मुताबिक इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में गत 12 और 14 मई को आईपीएल के मैच में स्टार टीवी वेबसाइट हैक कर करोड़ो का सट्टा खेला गया था। गत दिनों इंदौर की सायबर क्राइम पुलिस ने छापा मारकर अंकित जैन नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उससे पुछताछ में गुजरात के राधनपुर निवासी हरेश चौधरी और उसकी पत्नी पूनम चौधरी के नाम सामने आए थे। जिससे इंदौर सायबर पुलिस की एक टीम राधनपुर हरेश के घर पहुंची थी। हरेश के मोबाइल का लोकेशन उसके घर पर ही मिली थी जिससे पुलिस को विश्वास था कि वह पकड़ा जायेगा, लेकिन वह नहीं मिला। घर पर मौजूद हरेश के पिता ने बताया कि सोफ्टवेयर इंजीनियर हरेश और उसकी पत्नी पुनम विदेश भाग गए है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि हरेश की पत्नी पूनम अभी गुजरात में ही है। वह किसी भी समय अहमदाबाद एयरपोर्ट से विदेश भागने की तैयारी में है। जिससे अहमदाबाद और इंदौर की पुलिस हरकत में आई और विदेश भागने की तैयारी कर रही पूनम को दबोच लिया। हरेश चौधरी कच्छ का बुकी कमलेश ठक्कर का सागरित था राधनपुर पुलिस ने बताया कि हरेश ने अहमदाबाद के निरमा यूनिवर्सिटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वह बहुत ही होशियार है। उसने अपना मोबाइल स्नेकिंग जोन में रखा था। जिससे वह दुनिया में कहीं भी हो लेकिन उसके मोबाइल का लोकेशन राधनपुर में ही बताता है। वह कच्छ के बुक कमलेश ठक्कर के संपर्क में आया। वह पहले कमलेश ठक्कर के आफिस में बैठकर सट्टा खिलवाता था। पुलिस के मुताबिक उसके संपर्क में महेसाणा, ऊंजा और पाटण के बुकी भी संपर्क में थे। हरेश चौधरी के साथ संपर्क रखते सभी बुकियों से इंदौर पुलिस पुछताछ करेगी।

मध्यप्रदेश के इंदौर में आईपीएल की मैच के दौरान स्टार टीवी की वेबसाइट हैक कर करोड़ों का सट्टा खेलने के मामले में इंदौर पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से राधनपुर की एक महिला को गिरफ्तार किया है। इंदौर के बुकी अंकित …

Read More »

अखिलेश ने सौंपी बंगले की चाबी, कभी था आलीशान अब हुआ खंडहर जैसा

कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। इस बंगले का निर्माण उनके ही कार्यकाल में हुआ था। जब तक अखिलेश यहां रहे यह आलीशान नजर आता था लेकिन जैसे ही उन्होंने इसे खाली किया यह खंडहर सा दिखाई देने लगा है। अखिलेश ने बंगला खाली करने के बाद अधिकारियों को चाबी सौंपी। आज जब राज्य संपत्ति विभाग को बंगले की चाभी मिली तो वहां पर सभी लोग उस आलीशान बंगले की दुर्गति देखकर हैरत में थे। बंगले को भव्य स्वरूप देने में सरकार का करोड़ों रुपया खर्च हो गया था। इसमें सुख सुविधाओं का हर इंतजाम किया गया था, लेकिन इसे खाली करते वक्त बुरी तरह से उजाड़ दिया गया है। जब राज्य संपत्ति विभाग के कर्मी बंगला में अंदर घुसे तो वह अपना माथा पकड़ कर बैठ गए। बंगला में सिर्फ मंदिर को छोड़कर हर जगह को तहस-नहस कर दिया गया था। बंगले में लगे फ्लोर टाइल्स, मार्बल समेत कई जगह फर्श टूटी पड़ी मिली। छत और दरवाजों पर भी हथौड़ा चला है। यहां तक इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड तक को नहीं बख्शा। उसे भी उखाड़ दिया गया है। भव्यता के कारण जाना जाने वाला बंगला उजड़ चुका था। इस अलीशान बंगला की फर्श के साथ ही टाइल्स भी उखाड़ दी गई है। कोई भी दीवार ऐसी नहीं थी, जिसको तोड़ा नहीं गया हो। इस भवन के एसी तक उखाड़े गए हैं। इसके साथ ही स्वीमिंग पूल के हिस्सा भी पाटा हुआ मिला। इस पूल में विदेशी टाइल्स लगी थी। जिनको उखाड़ने के बाद पूल में मिट्टी भर दी गई है। इस बंगले में बाहर के गेट से लेकर अंदर तक सब पूरा टूटा-फूटा था। इसके जिम एरिया में सबसे ज्यादा टूटफूट हुई है। इसके साथ ही इनडोर गेम्स के एरिया में भी तोडफोड़ देख गई। कहीं लोहे के एंगल निकले हुए थे, तो कहीं दीवार टूटी हुई थी। बाहर साइकिल ट्रैक की पूरी फर्श टूटी पड़ी मिली। हमेशा हरा-भरा रहने वाला गार्डन भी अखिलेश यादव के आक्रोश का शिकार हुआ है। बैडमिंटन कोर्ट की भी फर्श, दीवारें, नेट और टाइल्स उखाड़ दिए गए हैं। इसके साथ ही बंगला में लगी लिफ्ट को भी उखाड़ा गया है। बंगले में जो सबसे ज्यादा सुरक्षित स्थान बचा है वो है मंदिर। संगमरमर के इस मंदिर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।

कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। इस बंगले का निर्माण उनके ही कार्यकाल में हुआ था। जब तक अखिलेश यहां रहे यह आलीशान नजर आता था लेकिन जैसे …

Read More »

अश्लील सीडी केस : CBI ने मुंबई में स्टुडियो पर छापा मारा

छत्तीसगढ़ के अश्लील सीडी कांड में सीबीआई ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने मुंबई में एक वीडियो संचालक के स्टूडियो पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि अश्लील सीडी को टेंपर्ड करने का काम स्टूडियो में किया गया था। रिंकू का दूसरा मोबाइल मिला, फोन टेपिंग का रहता था अंदेशा सीबीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि सीडी में चेहरा बदलने की एवज में लाखों रुपए की डील हुई है। यह डील छत्तीसगढ़ के एक भाजपा नेता और एक बड़े रसूखदार कारोबारी ने की। सीबीआई की टीम मुंबई से दस्तावेज लेकर शनिवार शाम को रायपुर लौट सकती है। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि कैलाश मोरारका ने सरकारी गवाह बनने की पेशकश की थी, लेकिन सीबीआई ने इससे इनकार कर दिया।

छत्तीसगढ़ के अश्लील सीडी कांड में सीबीआई ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने मुंबई में एक वीडियो संचालक के स्टूडियो पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि अश्लील सीडी को टेंपर्ड करने का …

Read More »

FIFA World Cup : रामोस के इंजेक्शन संबंधी दावे का सालाह ने उड़ाया मजाक

लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह ने रियल मैड्रिड के सर्गियो रामोस के उस दावे का मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने कहा कि सालाह चैंपियंस लीग फाइनल में आगे खेलना जारी रख सकते थे। सालाह को मैच के 30वें मिनट में रामोस से हुई टक्कर के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। रीयल मैड्रिड ने इस मुकाबले में लिवरपूल को 3-1 से हराकर ‍लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था। लिवरपूल के फॉरवर्ड सालाह का इस चोट के चलते फीफा विश्व कप में मिस्त्र के पहले मैच में खेलना संदिग्ध हो गया है। मिस्त्र को अपने अभियान की शुरुआत उरुग्वे के खिलाफ 15 जून को करनी है। रामोस ने कहा, 'यदि सालाह चाहते तो चैंपियंस लीग फाइनल में लगी चोट के बाद इंजेक्शन लगवाकर पूरा मैच खेल सकते थे। पहले सालाह ने मेरा हाथ पकड़ा और मैं दूसरी तरफ गिरा। उसके दूसरे हाथ को चोट लगी और यह कहा गया कि मैंने जूडो जैसे तरीके से उसे पकड़ा। चोट के बाद भी सालाह ठीक थे और यदि चाहते तो इंजेक्शन लेकर दूसरे हाफ में खेल सकते थे।' सालाह ने कहा, दूसरे खिलाड़ी को इस तरह की सलाह देना ठीक रहता है। यदि वो (रामोस) इतना ही जानते है तो उन्हें यह भी बता देना चाहिए कि क्या मैं विश्व कप में खेल पाऊंगा। रामोस का यह कहना भी गलत है कि इस चोट के बाद मैं ठीक था और मैच खेल सकता था। उन्होंने मुझे मैसेज अवश्य किया था, लेकिन मैंने उन्हें कभी यह नहीं कहा कि मैं ठीक हूं।' करियर का सबसे निराशाजनक क्षण : सालाह ने स्वीकारा कि इस तरह चैंपियंस लीग फाइनल में चोट के चलते 30 मिनट बाद ही बाहर बैठना उनके फुटबॉल करियर का सबसे निराशाजनक क्षण था। उन्होंने कहा, मैं जब मैदान पर गिरा तो शारीरिक दर्द के अलावा मैं चिंतित भी था। मुझे इस बात का गुस्सा भी था कि मैं मैच में खेलना जारी नहीं रख पाया।

लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह ने रियल मैड्रिड के सर्गियो रामोस के उस दावे का मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने कहा कि सालाह चैंपियंस लीग फाइनल में आगे खेलना जारी रख सकते थे। सालाह को मैच के 30वें मिनट में …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com