somali sharma

तैमूर को वक्त देना चाहती हैं करीना, कहा- अगली फिल्म अगले साल

एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 46 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म 8 दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. दर्शकों को एक शानदार फिल्म देने के बाद अब करीना स्क्रीन से थोड़ा गैप लेना चाहती हैं. खबरों के मुताबिक करीना अब अगली फिल्म 2019 में ही शुरू करेंगी. एक्ट्रेस ने अपने बेटे तैमूर को इसकी वजह बताया है. करीना के कहा- फिल्में करती रहूंगी लेकिन अब एक बार में एक ही फिल्म होगी. करीना ने कहा कि उनके पति कोई बिजनेसमैन नहीं हैं जो शाम 6 बजे घर वापस आ जाएं. वो भी एक एक्टर हैं और हम दोनों को तैमूर के लिए वक्त का संतुलन बना कर चलना पड़ेगा. करीना बोलीं- हमने तय किया है कि अब दोनों एक-एक फिल्म करेंगे. करीना ने कहा- मैंने वीरे दी वेडिंग पूरी कर ली है और अब सैफ नवदीप सिंह की फिल्म कर रहा है. जब वह नवंबर तक अपने कमिटमेंट पूरे कर लेगा तो फिर मैं अपनी फिल्म पर काम शुरू करूंगी. मैं अपनी फिल्म की शुरुआत जनवरी में करूंगी. करीना ने कहा कि उनके पास एक प्रोजेक्ट है लेकिन वह खुद कुछ कहने से पहले इस बारे में आधिकारिक घोषणा हो जाने देना चाहती हैं.

एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 46 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म 8 दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. दर्शकों को …

Read More »

सलमान खान को मारने जा रहा था मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर, हैदराबाद में अरेस्ट

हरियाणा के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर सम्पत नेहरा को पुलिस ने बुधवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 साल का ये गैंगस्टर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मारने की प्लानिंग कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, सम्पत नेहरा सलमान की गतिविधि‍यों पर नजर रखे हुए था. ये गैंगस्टर सलमान को मारने की प्लानिंग के मुताबिक मुंबई जाकर एक्टर के आने जाने से लेकर उनके बॉडी गार्ड्स के बारे में भी जानकारी ले चुका था. बता दें सम्पत नेहरा उसी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है जो इस साल जनवरी में सलमान खान को काला हिरण मामले में जान से मारने की धमकी दे चुका है. लारेंस विश्नोई गैंग एक खतरनाक गिरोह है. यह गैंग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है, खासकर फेसबुक और व्हाट्सअप पर. गैंग के इसी मेंबर नेहरा के खि‍लाफ हत्या, अपहरण और सुपारी लेकर हत्या करने के दो दर्जन से अधिक मामले चल रहे हैं. नेहरा का अगला टारगेट सलमान खान थे और इसी के चलते उसने सलमान के घर की रेकी की. सलमान को मारने के बाद नेहरा की विदेश जाने की प्लानिंग थी. बताते चलें कि ये गैंग सलमान द्वारा काला हिरण का शि‍कार करने को लेकर काफी नाराज चल रहा था और इसी के चलते ये गिरोह सलमान को मारने का मास्टर प्लान तैयार कर रहा था.यही नहीं नेहरा की तलाश हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ पुलिस को भी थी. पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ सालो से फरार चल रहे नेहरा के सिर पर नकद ईनाम घोषित किया गया था. गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गिरोह का शार्प शूटर सम्पत नेहरा राजस्थान के चुरू जिले के कलौरी गांव का रहने वाला है.

हरियाणा के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर सम्पत नेहरा को पुलिस ने बुधवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 साल का ये गैंगस्टर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मारने की …

Read More »

बॉबी ने बताया 4 साल कहां थे गायब, सनी देओल से खा चुके हैं थप्पड़

बॉबी देओल 4 साल बाद बॉलीवुड में 'रेस 3' से वापसी कर रहे हैं. पिछले चार साल में बॉबी के पास फिल्में नहीं थी और इस वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे. सलमान खान की सलाह पर उन्होंने अच्छी बॉडी भी बनाई है. आज तक से बातचीत में उन्होंने अपने स्ट्रगल और अपनी बॉडी के बारे में बात की. 1. बहुत फ्रेश लग रहे हैं? मैंने बहुत मेहनत की है. मैंने ठान लिया है कि शरीर को हर फिल्म के साथ बेहतर करूंगा. चार साल कुछ नहीं किया तो मुझे समझ आया कि मुझे अच्छा दिखना चाहिए. मैं अपना ख्याल नहीं रखता था. जब आप उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं तो कुछ पता नहीं चलता. मेरे बच्चे मुझे देखते थे तो सोचते थे कि पापा घर पर ही रहते हैं. यह बात मुझे खाए जा रही थी क्योंकि मैं अपने पापा को देखते हुए बड़ा हुआ हूं, जो हर दिन काम करते थे. ये बातें मुझे झटके से समझ में आईं. वैसे भी काम कभी भी आ सकता है, लेकिन अगर आप तैयार नहीं हैं तो वो काम हाथ से निकल जाता है. पोस्टर बॉयज के एक साल पहले से मैंने तैयारी शुरू कर दी थी. मैं रात को 9 बजे सो जाता था. सुबह 3 बजे उठकर कसरत किया करता था. सही तरह का खाना शुरू किया. मैं पहले प्रशांत के साथ ट्रेनिंग लेता था. मैं क्रिकेट के दौरान सलमान से मिलता था तो वो कहते थे, 'क्या दाढ़ी उगा रखी है. अपना ख्याल रखो.' 3. फिल्म में शर्ट उतारी आपने ? जब मैंने 'सोल्जर' की थी तो उस समय रमेश तौरानी (रेस के प्रोड्यूसर) चाहते थे कि मैं अपनी शर्ट उतारूं, लेकिन मैंने उस समय स्लीवलेस टी-शर्ट पहन लिया था. जब 'रेस 3' की बात चल रही थी तो सलमान चाहते थे कि मैं उनके साथ फिल्म में रहूं' लेकिन रमेश जी ने कहा की वो शर्ट नहीं उतारता. फिर सलमान का फोन आया और उन्होंने कहा कि बॉबी शर्ट उतारेगा. मैंने कहा कि मामू मैं कुछ भी करूंगा. फिर मैंने और मेहनत शुरू कर दी. मुझे लगता है कि 'हाउसफुल 4' में मैं ज्यादा अच्छा दिखूंगा. बस मुझे नजर ना लग जाए. सलमान ने कहा कि मुझे अब हर फिल्म में शर्ट उतारनी पड़ेगी. 4. धरम जी का क्या कहना था ? मेरा जिम पापा के रूम के पास में है और मैं वर्कआउट बिना टीशर्ट के करता हूं. एक दिन जब मैं टॉयलेट जा रहा था तो पापा ने मुझे देखा और कहा कि कपड़े क्यों नहीं पहने, ठंड लग जाएगी. फिर उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि अच्छा लग रहा है. पापा, भैया बहुत खुश हैं. मेरे पापा और सलमान का अच्छा बांड है. पापा हमेशा कहते हैं कि जो मैं नहीं कर पाया, वो सलमान ने कर दिया. 5. सलमान को मामू क्यों बुलाते हैं ? कई साल पहले से हम एक-दूसरे को मामू बुलाते हैं. पता नहीं इसके पीछे क्या कारण है. सलमान बहुत ही सेल्फलेस पर्सन हैं. वो लोगों की हेल्प करते रहते हैं. 6. चार साल काम क्यों नहीं मिला ? पता नहीं, सबकुछ धीमा हो गया था. मुझे ये लगता था कि मुझे अच्छा काम क्यों नहीं मिल रहा है. काफी अपसेट भी था. काम नहीं मिलने के कारण मैंने सोचा कि मैं खुद एक फिल्म प्रोड्यूस करूं. फिल्म में डार्क रोल के लिए मैंने दाढ़ी बनाई थी, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई. उसके बाद मैंने शेव कर लिया था. उसके बाद लगा कि मुझे दाढ़ी नहीं उगानी चाहिए थी. वैसे प्रोड्यूसर कहते हैं कि मैं गरीब नहीं दिख पाता. मैं बस काम करना चाहता हूं. फैंस के लिए काम करना चाहता हूं. उस दौर में मुझे किसी का साथ नहीं मिला. आपका दर्द आप ही समझ सकते हैं, आपकी मदद आप खुद ही कर सकते हैं. परिवार हमेशा प्यार करता है, लेकिन आपकी खुशी में ही उनकी खुशी होती है. 7. क्या कभी किसी से डांट पड़ी है ? भैया ने मुझे थप्पड़ मारा था क्योंकि मेरी टीचर ने शिकायत कर दी थी, लेकिन मैंने मन में कहा कि खुद तो भैया ने 12वीं के बाद पढ़ाई नहीं की तो मुझे क्यों थप्पड़ मार रहे हैं. फिर मैं रो देता था और बच जाता था. रोने के बाद सामने वाले को तरस आ जाता है. वैसे ही पापा ने मुझे बोर्ड एग्जाम से पहले धीरे से गाल पर मारा था और मैंने रोना शुरू कर दिया था. 8. कैसी फिल्में करना चाहते हैं ? एक्शन फिल्म करना चाहता हूं. 'यमला पगला दीवाना 1' तो चली थी, लेकिन 2 नहीं चलीं. अभी तीसरी बनकर तैयार है. सलमान कुछ मेरे लिए प्लान कर रहे हैं जो एक्शन और म्यूजिक से भरपूर होगा. 9. अपनी फिल्में देखते हैं ? एक बार के बाद नहीं देखता. अपने इंटरव्यू भी नहीं देखता. पापा को मेरी 'हमराज' फिल्म बहुत अच्छी लगी थी. मुझे मेरी 'दिल्लगी' फिल्म पसंद है. 10. धरम जी की बायोपिक बनेगी ? पापा की बायोपिक बन ही नहीं सकती क्योंकि उनके जैसा कोई इंसान है ही नहीं. सब कहते हैं सलमान कर सकता है, मुझे नहीं पता. मेरे पापा सबसे महान इंसान हैं.

बॉबी देओल 4 साल बाद बॉलीवुड में ‘रेस 3’ से वापसी कर रहे हैं. पिछले चार साल में बॉबी के पास फिल्में नहीं थी और इस वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे. सलमान खान की सलाह पर उन्होंने …

Read More »

सलमान की बहन का रोल करेंगी दिशा, दिखाएंगी खतरनाक स्टंट

सुपरस्टार सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'भारत' में प्रियंका और सलमान का किरदार तो साफ था लेकिन दिशा पाटनी के रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिशा फिल्म में सलमान खान की बहन का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं. बागी-2 में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आ चुकीं दिशा का रोल फिल्म भारत में अहम होगा. फिल्म 'भारत' की कहानी की बात करें तो बताया यह जा रहा है कि फिल्म कोरियन मूवी 'ओड टु माय फादर' की कहानी पर आधारित है. शुरू में कहा जा रहा था कि दिशा फिल्म में सलमान खान के किरदार की लव इंट्रेस्ट का किरादर निभाएंगी लेकिन अब कुछ और ही खबरें आ रही हैं. दिशा का किरदार एक ऐसी लड़की का होगा जो सर्कस में काम करती है. दार को जितना हो सके छुपा कर चल रहा है. जानकारी के मुताबिक मेकर्स नहीं चाहते कि दिशा के किरदार के बारे में अभी कोई भी जानकारी लीक हो. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की फिल्म 'भारत' से लंबे वक्त बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.

सुपरस्टार सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘भारत’ में प्रियंका और सलमान का किरदार तो साफ था लेकिन दिशा पाटनी के रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिशा फिल्म में …

Read More »

इस शख्स ने सोफिया से पूछा एक रात का रेट, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस सोफिया हयात पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में रही हैं. पहले उनके नन बन कर बोल्ड तस्वीरें शेयर करने के लिए और फिर उनके रोमानियन बॉयफ्रेंड से शादी करने …

Read More »

Sanju Song: ड्रग्स ने ऐसी कर दी थी संजय की हालत, परिवार ने संभाला

एक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का दूसरा गाना रविवार को रिलीज कर दिया गया. इसे टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में संजय दत्त के स्ट्रगलिंग स्टेज को दिखाया गया है जब वह अपनी नशे की लत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे थे. गाने में उन दृश्यों को शामिल किया गया है जब उन्होंने विदेशों में भीख मांगी और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रहे. बॉन्डिंग को दिखाया गया है. गाने के बीच में एक बार संजय दत्त की मां नरगिस का भी एक सीन है जब संजय दत्त के खयालों में वह उनका सपोर्ट कर रही हैं. गाने को आवाज दी है सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने और इसके बोल लिखे हैं शेखर अस्तित्व ने. फिल्म के इस गाने में संजय दत्त की बहन की भी एक झलक दिखाई गई है. गाने के एक सीन में जब संजय दत्त घर से चले जाते हैं तो उनके पिता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रावल कहते हैं कि अगर आज रोकुंगा तो कल चला जाएगा. उसे अपनी लड़ाईयां खुद लड़ने दो. इस सीन में ही सुनील दत्त के किरदार के साथ प्रिया दत्त नजर आती हैं. फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसे राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है.

एक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ का दूसरा गाना रविवार को रिलीज कर दिया गया. इसे टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में संजय दत्त के स्ट्रगलिंग स्टेज को दिखाया गया है जब वह …

Read More »

महिला एशिया कप: PAK को हराकर भारतीय टीम फाइनल में

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच हमेशा रोमांच से भरपूर रहते हैं. आज टी-20 एशिया कप के मैच में भारतीय महिला टीम ने एकतरफा मैच में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. पाकिस्तान टीम  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 72 रन ही बना सकी. सात महिला बल्लेबाल तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे में बनाए 490 रन सना मीर ने सर्वाधिक 20 रन बनाए, जो अंत में नाबाद रहीं. इंडिया की ओर से गेंदबाज एकता बिष्ट ने तीन विकेट लेकर शानदान प्रदर्शन किया. भारत को भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अनाम आमिन ने शुरुआती झटके दिए. आमिन ने मिताली राज और शर्मा को शून्य पर चलता कर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. हरमनप्रीत कौर (34 नाबाद) और मंधाना (38) ने सावधानी और समझबूझ भरी पारियां खेलीं. अंत में भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. एकता बिष्ट को शानदान स्पिन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला.

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच हमेशा रोमांच से भरपूर रहते हैं. आज टी-20 एशिया कप के मैच में भारतीय महिला टीम ने एकतरफा मैच में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. पाकिस्तान टीम  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते …

Read More »

महिला एशिया कपः भारत-बांग्लादेश के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

भारत ने दबदबा बनाते हुए अपने अंतिम राउंड रॉबिन मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त देकर सातवीं बार एशिया कप के खिताबी मुकाबले में कदम रखा है. रविवार को फाइनल में उसका सामना बांग्लादेश से होगा, जिसने मेजबान मलेशिया को 70 रनों से मात देकर खिताबी मुकाबल में जगह बनाई है. फाइनल भारतीय समयानुसार दिन में 11.30 बजे शुरू होगा. टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली पाकिस्तानी टीम किनरारा अकादमी ओवल में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर महज 72 रन ही बना सकी. भारत के लिए बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने अपने चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. अन्य गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला, हालांकि हैरानी की बात यह रही कि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को एक भी विकेट नहीं मिला. एकता ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहीं. छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने 23 गेंद रहते इसे हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 40 गेंद में 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 49 गेंद में 34 रन बनाए. अनुभवी मिताली राज और दीप्ति शर्मा खाता नहीं खोल सकीं, लेकिन उनके आउट होने से भारत की जीत में कोई बाधा नहीं पड़ी. यह भारत की पांच मैचों में चौथी जीत थी, उन्हें बांग्लादेश से उलटफेर का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस हार क बाद भारत ने वापसी कर श्रीलंका और पाकिस्तान को पस्त किया. उधर, रॉयल सेलानगोल क्लब मैदान पर खेल गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे. उसने मलेशिया को 20 ओवरों में 9 विकेट पर 60 रनों पर सीमित कर फाइनल में जगह पक्की की.

भारत ने दबदबा बनाते हुए अपने अंतिम राउंड रॉबिन मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त देकर सातवीं बार एशिया कप के खिताबी मुकाबले में कदम रखा है. रविवार को फाइनल में उसका सामना बांग्लादेश से होगा, …

Read More »

IPL: विराट ने भी माना- धोनी जब फॉर्म में हों, तो आप कुछ नहीं कर सकते

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 31 रनों की पारी की बदौलत मौजूदा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की. आरसीबी अब 9 में से 6 मैच हार चुकी है, जबकि चेन्नई 10 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर है. IPL: धोनी की धमाकेदार पारियों का क्या है राज, वॉटसन ने किया खुलासा चेन्नई को जीत के लिए अंतिम 5 ओवरों में 39 रनों की दरकार थी. मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था. धोनी क्रीज पर थे और उन्होंने आरसीबी की चुनौती ध्वस्त कर डाली. 18वें ओवर में उन्होंने अपनी पारी के तीनों छक्के जड़े और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 14) ने उस ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई. विराट को आउट कर जडेजा ने क्यों नहीं मनाया जश्न, बताई ये वजह इस मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी धोनी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने माना, 'धोनी को छक्के मारते हुए सभी देखना चाहते हैं, जिस तरह से आज (शनिवार को) उन्होंने किया.' विराट ने कहा, 'जब वो (धोनी) ऐसे फॉर्म में हों तो आप कुछ नहीं कर सकते. यह भारतीय क्रिकेट के लिए काफी बहुत अच्छा है. उन्होंने अच्छा खेला और वह जीत के हकदार थे.' IPL: हार से दुखी विराट बोले, कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जाते दूसरी तरफ, विराट ने कैच टपकाए जाने पर निराशा जताई . आरसीबी के पार्थिव पटेल और युजवेंद्र चहल ने ड्वेन ब्रावो के कैच टपकाए, जिस समय चेन्नई संकट में लग रही थी. कोहली ने कहा, ‘यह करीबी मुकाबला था. कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जाते.’

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 31 रनों की पारी की बदौलत मौजूदा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की. आरसीबी अब 9 में …

Read More »

..जब खुद इंजमाम उल हक ने कहा था- मेरा बेटा है सचिन का बड़ा फैन

क्रिकेट की दुनिया में सचिन-वीरू की सलामी जोड़ी का सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ियों में शुमार होता है. हाल ही में जारी 'व्हाट द डक शो-3' में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने अपने जमाने के कई मजेदार अनुभव शेयर किए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन ने इस शो के दौरान पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम उल हक का भी जिक्र किया है. उन्होंने इंजमाम की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय खिलाड़ियों से काफी इज्जत और प्यार के साथ बातें करते थे. सचिन ने इस दौरान एक दिलचस्प वाकया सुनाया. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब हम पाकिस्तान के दौरे पर थे, तो लाहौर में पाकिस्तान की टीम के बाद हमारा नेट प्रैक्टिस शुरू होने वाला था. इस बीच इंजमाम मेरे पास अपने बेटे के लेकर आए. इंजमाने ने कहा कि ये लड़का भले ही मेरा हो, लेकिन क्रिकेट में यह अपका फैन है.' सचिन ने कहा, 'इंजमाम की बात सुनकर काफी अच्छा लगा, इसके बाद मैंने अपना थोड़ा वक्त इंजमाम के बेटे के साथ बिताया.' शो के दौरान सहवाग-सचिन, साथ हैं- विक्रम साठये सहवाग ने भी इंजमाम को लेकर एक वाकया शेयर किया. उस सीरीज में सहवाग ने पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया की गेंदों पर खूब रन बटोरे थे. सहवाग ने बताया कि उन्होंने इंजमाम को कहा कि मिड ऑन को अंदर बुला लो- मुझे छक्का मारना है. इंजमाम न सहवाग की बात को गंभीरता से नहीं लिया और फील्डर को अंदर बुला लिया. फिर क्या था सहवाग ने ओवर की अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इंजमाम के इस फैसले से दानिश बेहद खफा हुए थे. 2011 विश्व कप में भारत की जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अहम रोल था. इस मैच में धोनी ने युवराज सिंह के स्थान पर खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सहवाग इस घटना के गवाह थे. सहवाग उस समय ड्रेसिंग रूम में ही मौजूद थे. सहवाग ने बताया कि यह मास्टरस्ट्रोक किसी और ने नहीं, बल्कि सचिन का था. धोनी ने इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 91 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका दिलाई थी. सचिन ने सहवाग को लेकर कहा कि वह हर समय ड्रेसिंग रूम में कुछ न कुछ बोलते ही रहते थे. सहवाग को चुप कराने के लिए सचिन केले लेकर आते थे. सचिन ने कहा कि वह केले देकर थोड़ी देर के लिए ही सही उनका मुंह बंद कराने में सफल होते थे.

क्रिकेट की दुनिया में सचिन-वीरू की सलामी जोड़ी का सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ियों में शुमार होता है. हाल ही में जारी ‘व्हाट द डक शो-3’ में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने अपने जमाने के कई मजेदार अनुभव शेयर किए हैं. …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com