चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज शाओमी आज भारत में पहली बार अपना दो रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. दिल्ली में दोपहर 12 बजे इवेंट की शुरुआत होगी और इस इवेंट में ही इसे लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन चीन में हाल ही में लॉन्च हुए Mi 5X का नया वैरिएंट Mi A1 है.
डुअल रियर कैमरे के अलावा इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है. क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एंड्रॉयड वन दिया जाएगा जिसे गूगल ने मिड रेंज बजट स्मार्टफोन के लिए खास तौर से डिजाइन किया है. अगर ऐसा हुआ तो यह स्मार्टफोन इस रेंज का गेम चेंजर स्मार्टफोन बन सकता है. अगर इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होगी तो यह शाओमी के ही Redmi Note 4 के बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
गौरतलब है कि Redmi Note 4 अब तक का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. Mi 5X की बात करें जो चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. इसकी बॉडी मेटल की है और इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो इसे खास बनाते हैं. इतना ही नहीं इसकी बिल्ड क्वॉलिटी और डिस्प्ले भी बेहतरीन है.
गीकबेंच की वेबसाइट से दूसरी जानकारी ये मिली है कि इस स्मार्टफोन में Android One स्टॉक एंड्रॉयड होगा. गौरतलब है कि काफी पहले से एक रिपोर्ट आ रही है जिसमें कहा गया है कि शाओमी एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है. इसलिए हैरानी नहीं होगी जब कंपनी एंड्रॉयड वन के साथ ये स्मार्टफोन लॉन्च. अगर ऐसा हुआ तो यह नए वर्जन एंड्रॉयड वन पर चलने वाला शाओमी का पहला स्मार्टफोन होगा.
गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया जाएगा और यह एंड्रॉयड 7.1.2 नूगट दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 4GB रैम 32GB इंटरनल मेमोरी होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 12 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है.
आज राजनाथ और योगी दिखाएंगे लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी, नहीं आएंगे अखिलेश
Xiaomi Mi 5X के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है. हाल ही में वन प्लस ने दो रियर कैमरे वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 लॉन्च किया है. यह देखने में वैसा ही लगता है. क्योंकि इसके एंटेना लाइन्स भी iPhone 7 जैसे ही हैं.
इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जिसकी वजह देखने में यह iPhone 7 Plus और One Plus 5 से थोड़ा अलग जरूर लगता है.
गौरतलब है कि यह शाओमी का पहला डुअल रियर कैमरे वाला फोन नहीं है. क्योंकि इससे पहले कंपनी ने Mi 6 लॉन्च किया था जिसमें 2X ऑप्टिक जूम और 10X डिजिटल जूम वाला कैमरा दिया गया था.
मेटल युनिबॉडी वाले इस स्मार्टफोन में एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग दी गई है. Mi Max में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप है. इनमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है लेंस और 1.25 माइक्रॉन पिक्सल का सेंसर दिया गया है.
इन स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा फीचर को देखें तो साफतौर पर यह Redmi Note 4 से बेहतर लगता है. यानी अगर यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ भारत में लॉन्च हुआ और इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम हुई तो यह स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हो सकता है.
हालांकि अब यह लॉन्च के बाद ही साफ होगा की कंपनी कौन सा स्मार्टफोन ला रही है. चूंकि 15,000 रुपये तक के बाजार में मेटल बॉडी वाले डुअल कैमरा स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद हैं. इसलिए हम रिव्यू के बाद ही बता पाएंगे कि आने वाला स्मार्टफोन कैसा होगा. लॉन्च होते ही हम नए स्मार्टफोन की तमाम जाकारि