अनूपपुर जिले में 3 महीने पूर्व की गई धान खरीदी का भुगतान अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया है, जिसके कारण किसान परेशान हो रहे हैं। वैवाहिक सीजन होने के कारण किसानों को विभिन्न तरह की जरूरत बनी हुई है। इसके बावजूद अपने फसल के विक्रय किए जाने के महीनो बीत जाने के बाद भी आज तक उन किसानों को फसल विक्रय की राशि नहीं मिल पाई है। जिसको लेकर के सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही जनसुनवाई में भी किसान इस समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं।
दो सैकड़ा से अधिक किसानों का 5 करोड़ 41 लाख का भुगतान बकाया
धान खरीदी के कई महीने बीत जाने के बाद भी आज तक किसानों को बेची गई फसल के बदले में खरीदी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिलेभर में ऐसे 215 किसान हैं जिन्हें 5 करोड़ 41 लाख 13 हजार 939 रुपए का भुगतान बकाया है। जिसको लेकर के किसान सहकारी समिति और खाद्य विभाग के साथ ही खरीदी करने वाली एजेंसी एचसीसीएफ के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
केस 1
दुलहरा निवासी सत्यम पटेल ने बताया कि दिसंबर महीने में 1 लाख 38000 रुपए का धन खरीदी केंद्र में बेचा था इसके बाद कहा गया था कि ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह में यह राशि उनके खाते में पहुंच जाएगी लेकिन आज चौथे महीने भी यह राशि नहीं मिल पाई है जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इसकी शिकायत भी संबंधित अधिकारियों से की लेकिन इसके बावजूद कोई समस्या पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
केस 2
अनूपपुर पुरानी बस्ती निवासी श्यामलाल सोनी ने 22 दिसंबर को धान खरीदी केंद्र में जाकर अपनी फसल का विक्रय किया था। जिसके एवज में तीन दिनों के बाद 60 हजार रुपए का भुगतान करने की बात कही गई थी लेकिन 4 महीने का समय व्यतीत हो गया और अभी तक फसल विक्रय के बदले एक रुपए उनके खाते में नहीं आए हैं। कई बार जाकर शिकायत भी दर्ज कराई इसके बावजूद समस्या पर अधिकारी गोलमोल जवाब देकर बचने का प्रयास करते हैं।
इनका कहना है
कुछ लोगों के भुगतान तकनीकी कारणों से नहीं हो पाए थे, एक-दो दिनों के भीतर सभी के भुगतान हो जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal