‘विमान उतरते ही फटेगा बम’- धमकी मिलने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के चकेरी स्थित हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब 72 सीटों वाले विमान में बम होने की धमकी दी गई। हालांकि यह खबर झूठी निकली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते विमान में बम होने का फोन करने वाले मोहित सिंह (21) को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने कबूल किया कि उसने परेशान करने के लिए यह हरकत की थी।

72 सीटर विमान में बम की धमकी मिलते ही मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक, चकेरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुमित सुधाकर रामटेके के अनुसार, हवाई अड्डा कर्मचारी सतेंद्र सिंह को विमान में बम होने की सूचना मिली थी। अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने दावा किया था कि 72 सीटों वाले विमान में बम लगाया गया है जो उतरते ही फट जाएगा। सूचना मिलने पर चकेरी पुलिस और निगरानी दल ने जांच शुरू की।

बम निरोधक दस्ता और पुलिस ने कुछ घंटों में ढूंढ निकाला आरोपी
बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ते समेत निगरानी टीम ने हवाई अड्डा परिसर की तलाशी ली। कुछ ही घंटों में निगरानी टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से नौबस्ता के यशोदा नगर निवासी मोहित सिंह को खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सिंह ने स्वीकार किया कि धमकी भरा कॉल एक शरारत थी। अधिकारी ने कहा कि मोहित सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com