आगरा: राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में चल रहे बवाल में फंसे सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन से आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव पहली बार रामजीलाल सुमन से मिलने आएंगे। वे आज सुबह 11: 30 बजे सुमन से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचेंगे। एचआईजी फ्लैट, संजय प्लेस स्थित आवास पर सुमन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात से पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
सुमन के परिजनों से भी मिलेंगे अखिलेश
अखिलेश यादव आज सुबह रामजीलाल सुमन से मुलकात करेंगे। उनके साथ-साथ वह उनके परिवार वालों से भी मिलेंगे। इस दौरान वह चल रहे विवाद के बारे में बात करेंगे और आगे की रणनीति क्या होगी, इस पर भी बात करेंगे।
कार्यकर्ताओं से भी होगी मुलाकात
अखिलेश यादव दोपहर 12: 30 बजे से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, इसके लिए सुमन के आवास के बाहर टेंट लगाया गया है। 200 कुर्सी डाली गई हैं। सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जा रही है, स्थानीय कार्यकर्ताओं से राणा सांगा प्रकरण के बारे में जानकारी लेंगे। सपा प्रमुख राजनीतिक फायदे और नुकसान पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं में पीडीए को मजबूत करने के लिए जोश भरेंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
