सैनिक स्कूल में दो लोगों की करंट लगने से माैत, शहद निकालने आए थे दोनों युवक

सैनिक स्कूल कपूरथला में शहद निकालने आए दो लोगों की करंट लगने से माैके पर ही माैत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश कुमार और सचिन दोनों निवासी जालंधर के ताैर पर हुई है। दोनों यूपी के मूल निवासी थे।

दिनेश के मामा ननसो ने बताया कि आज हम तीनों सैनिक स्कूल में शहद निकालने आए थे। दिनेश और सचिन सीढ़ी लेने गए थे। लोहे की सीढ़ी लाते समय हाइपरटेंशन तारों से टकरा गई और दोनों की झुलसने से माैत हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com