न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रिचर्ड हैडली की दूसरे दौर की सर्जरी होगी क्योंकि कैंसर उनके यकृत तक फैल गया है. हैडली की पत्नी डियाने ने यह जानकारी दी.
हैडली के परिवार ने पिछले महीने खुलासा किया था कि इस क्रिकेटर की आंत में कैंसर होने के बाद ट्यूमर को हटाया गया और कीमोथेरेपी के बाद उनके पूरी तरह से उबरने की उम्मीद है.
डियाने ने हालांकि सोमवार को इस 67 साल के पूर्व क्रिकेटर की स्थिति की ताजा जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘इस हफ्ते रिचर्ड की आगे की सर्जरी होगी, क्योंकि उनके यकृत में कैंसर का पता चला है.’
हैडली ने 86 टेस्ट के अपने करियर में 22.29 की औसत से 431 विकेट चटकाने के अलावा दो शतक और 15 अर्धशतक से 27.16 की औसत के साथ 3124 रन भी बनाए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal