यूपी में राष्ट्र प्रेरणा स्थल: पीएम करेंगे लोकार्पण, साक्षी बनेंगे डेढ़ लाख मेहमान

राजधानी लखनऊ के बसंतकुंज योजना में बने कमल के आकार वाले राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोग लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने तो वहीं डेरा डाल दिया और वहीं पर अस्थायी कार्यालय बना लिया है। पूरा एलडीए महकमा इन दिनों प्रेरणा स्थल पर ही है।

आयोजन को लेकर विशाल पंडाल बनाने का काम एक सप्ताह से चल रहा है। इसका ढांचा बनकर तैयार हो गया है। इस पर अब वाटरप्रूफ आकर्षक तिरपाल लगाया जाएगा। जिस विशाल मंच से प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे, वह भी सजाया जा रहा है।

यह स्थायी मंच है जो म्यूजियम ब्लॉक से लगा हुआ है। मंच के सामने डी 3000 लोगों की क्षमता का एम्फीथिएटर है, जिसमें वीवीआईपी बैठेंगे। इसे भी संवारा जा रहा है। इसके लिए विशेष फूलों का इंतजाम भी किया गया है। प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर सभी जगह साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। एलडीए के अलावा नगर निगम की टीमें भी कार्य में लगी हैं।

लगाई जा रहीं प्रोजेक्शन लाइटें
स्थल पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर प्रोजेक्शन लाइटें लगाई जा रही हैं। इससे रात के समय देखने पर प्रतिमाएं हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनें दिखेंगी।

तीनों प्रतिमाएं कांस्य की हैं और ऊंचाई 65 फीट है। इनके निर्माण पर 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। तीनों विभूतियों के जीवन यात्रा से जुड़े संस्मरणों को संजोने के लिए यहां पर एक म्यूजियम भी बनाया गया है, जिसकी फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है।

खानपान और पार्किंग के लिए हो रहे इंतजाम
आयोजन में आसपास के पांच जिलों के लोगों लाने के लिए सरकारी इंतजाम भी किए गए हैं। इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है। अलग-अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारी भी दी जा रही है। आयोजन में आने वाली बसों और गाड़ियों को लेकर पार्किंग के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। पुलिस और यातायात विभागों की टीमों ने इसका खाका तैयार कर लिया है।

यह स्थल ग्रीन कॉरिडोर से जुड़ा है। ऐसे में बसंतकुंज से पक्का पुल तक पहले फेज में पूरे ग्रीन कॉरिडोर को संवारा जा रहा है। डिवाइडर पर और साइड में रंगरोगन किया जा रहा है। आयोजन स्थल वाले रूट और आसपास इलाके में झाड़ियों की सफाई के लिए एलडीए ने अतिरिक्त टेंडर निकाले हैं।

हवाई मार्ग से स्थल पर आएंगे पीएम
आयोजन स्थल पर तीन हैलीपैड बने हैं। यह भी चर्चा है कि पीएम मोदी आयोजन स्थल तक हवाई मार्ग से आएंगे। इसके लिए सुरक्षा की तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं। हवाई मार्ग से आने पर सड़क मार्ग को उस दौरान बंद करने की आवश्यकता भी नहीं होगी। इससे शहरवासियों को आयोजन के दौरान आवागमन में राहत रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com