New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो काफी वायरल हो रहा है। इस फोटो को देख आप भी सलाम करेंगे। जी हां झांसी की इस महिला सिपाही को आखिरकार अपने फर्ज का फल मिल ही गया। इस महिला ने मां और वर्दी का फर्ज साथ-साथ निभाया है। ऐसा कम ही लोग कर पाते हैं। इसलिए यह सुपरमॉम कॉप समाज के लिए मिसाल बन गई है। यही वजह है कि ये महिला सिपाही सोशल मीडिया पर छा गई है। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। कोई इसे ‘सुपर मॉम कॉप’ का नाम दे रहा है तो कोई इसे ‘ममता की मूरत’ कह रहा है।
इसकी एक तस्वीर ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है। जी हां, जब बड़े पुलिस अधिकारियों ने महिला सिपाही का काम के प्रति समर्पण भाव को देखा तो खुश होकर उन्हें घर के पास ही पोस्टिंग देने की तैयारी कर ली। इस सुपर मॉम कॉप का नाम नहीं जानना चाहेंगे..? ये हैं अर्चना सिंह।
मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी ओपी सिंह ने सिपाही अर्चना को गृह जनपद आगरा के करीब तैनाती का आश्वासन दे दिया है। वहीं इससे पहले डीआईजी सुभाष सिंह ने भी उनकी कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया था। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि अर्चना झांसी कोतवाली में बतौर कॉन्स्टेबल तैनात हैं। यहीं पर वह अपने बच्चे को डेस्क पर लिटा कर काम करती हुई नजर आई थी। ऐसे में उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद समाज को इस सुपर कॉप मॉम के बारे में पता चल सका।
बताना चाहेंगे कि अर्चना के पति बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि वह रोजाना घर से अपनी बेटी के साथ कोतवाली आती हैं, जहां वह बेटी की देखरेख के साथ-साथ ड्यूटी भी करती हैं। अर्चना की दो बेटी हैं। एक बेटी को सास-ससुर संभालते हैं तो दूसरी जो 6 महीने की है उसे खुद संभालती है। तस्वीर के वायरल होने के बाद पुलिस के तमाम अफसरों ने जहां अर्चना की कर्तव्यनिष्ठा को सलाम किया।
जहां इस सुपर कॉप मॉम की हर कोई तारीफ कर रहा है वहीं पुलिस के आईजी सुभाष बघेल ने भी अर्चना की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अर्चना दोनों कर्तव्य एक साथ निभा रही हैं और किसी भी तरह का काम नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने अर्चना को हजार रुपए नकद का ईनाम दिया है।
अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने पर इस मामले में संज्ञान लिया। वहीं बताया जा रहा है किअर्चना की प्रशंसा के बाद पुलिस महकमे को भी इस दिशा में कदम उठाना पड़ा साथ ही हर पुलिस चौकी और थाने में पालनाघर की जरूरत को महसूस किया। अब पुलिस अधिकारी इस पर विचार करने को मजबूर होंगे।
The post समाज के लिए मिसाल बनीं सुपर कॉप मॉम,बच्ची के साथ पूरी कर रही ड्यूटी,देख अफसर बोले-मां तुझे सलाम appeared first on Live Desh.
The post समाज के लिए मिसाल बनीं सुपर कॉप मॉम,बच्ची के साथ पूरी कर रही ड्यूटी,देख अफसर बोले-मां तुझे सलाम appeared first on Live India.