एनटीए ने सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा देश-विदेश के विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाएगी। यहां जानिए पूरा परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और जरूरी तारीख।
CUET PG Important Dates: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) के जरिए उम्मीदवारों को केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ में पीजी कोर्सेस में प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी और यह भारत के 292 शहरों के साथ-साथ 16 अंतरराष्ट्रीय शहरों में होगी।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
यह एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। जिसमें परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्नपत्र में कुल 75 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। भाषा पेपर संबंधित होगी। एमटेक और हायर साइंसेज के पेपर केवल अंगेजी में ही होंगे। अन्य विषयों के हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होंगे।
सीयूईटी पीजी 2026 मार्किंग स्कीम?
सीयूईटी पीजी परीक्षा में हर सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे। वहीं, गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा, यानी नेगेटिव मार्किंग लागू है। इसमें जो प्रश्न अनअटेम्प्टेड रहेंगे या केवल रिव्यू के लिए मार्क किए जाएंगे, उन पर कोई अंक नहीं मिलेगा। अगर किसी प्रश्न में एक से अधिक सही विकल्प होते हैं, तो किसी भी सही विकल्प को चुनने पर पूरे अंक दिए जाएंगे। वहीं, अगर कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या ड्रॉप किया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक मिलेंगे।
जरूरी तारीख
सीयूईटी पीजी परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 को शुरू हो चुकी है। आवेदन और शुल्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) निर्धारित की गई है। आवेदन सुधार विंडो 18 से 20 जनवरी 2026 तक खुलेगी। वहीं, परीक्षा केंद्र, प्रवेश पत्र और उत्तर कुंजी से जुड़ी तारीखें बाद में अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। परीक्षा मार्च 2026 में होने की संभावना है।
सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी के लिए सिर्फ अधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।
आवेदन के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाएं।
अब “Apply Now” या “Registration” लिंक पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं।
अपने व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण सही-सही दर्ज करें।
जिस केंद्रीय या सहभागी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना है, उसका कोर्स/विषय चुनें।
सभी विवरण सही होने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से शुल्क जमा करें।
फॉर्म सबमिट के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal