इस ट्रिक से फिल्मों में रुकी ट्रेन भी दिखती है, चलती हुई

बॉलीवुड की दुनिया सपनों की दुनिया होती है, यथार्थ से यह काफी दूर होती है। इसलिए फ़िल्मी परदे पर दिखने वाली हर चीज़ सही नहीं होती। खासकर खतरनाक स्टंट या ट्रेन पर फिल्माया गया कोई सीन। दरअसल चलती ट्रेन में कई तरह की परेशानी आ सकती है, तो फिर आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ट्रेन के सीन कैसे फिल्माए जाते हैं।
via
बता दें जो आपको ट्रेन असली जैसी दिखती है वो दरअसल नकली होती है, जो फिल्मों के सेट पर बनाई जाती है। इसके अलावा इसके चरों और ग्रीन दीवार लगाई जाती है। यह इसलिए किया जाता है ताकि एडिटिंग के दौरान ज़्यादा परेशानी ना आए, और आसानी से एडिट की जा सके।
via
वहीं इसको चलता हुआ बताने के लिए बाहर खड़े लोग शीशे को घुमाने का काम करते हैं, इन्हीं शीशों के ऊपर लाईट को फोकस किया जाता है। दरअसल ऐसा करने से लाईट रुक-रुक कर अंदर आती है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन चल रही है। 
via
इसके अलावा खिड़की के बाहर खड़े लोग बड़े-बड़े पंखों से अभिनेता और अभिनेत्री के चेहरे पर हवा करते हैं। हवा की वजह से उनके बाल उड़ते हुए दिखाई देते हैं, जिससे ऐसा लगता है जैसे गाडी चल रही है।
via
इसके बाद कई लोग मिलकर ट्रेन को हिलाते हैं। और ऐसे रुकी हुई ट्रेन रंगीन पर्दे पर चलती हुई दिखाई देती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com