हाल में Ziox ने अपने शानदार फीचर फोन को लांच किया है. Ziox ने इन्हें जियॉक्स स्टारजेड नियो और स्टारजेड बोल्ट के नाम से पेश किया है. इनकी कीमत क्रमशः 920 रुपए और 930 रुपए बताई गयी है. इन दोनों बेहद सस्ते और शानदार स्मार्टफोन को डायनैमिक जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया गया है. वही इन स्मार्टफोन को फंक्शनल और स्टाइलिश लुक में लाया गया है.
इन फीचर फोन में 1.8-इंच की ब्राइट डिस्प्ले दी गयी है जिसमे कंटेंट का एकदम स्पष्ट एवं विस्तृत व्यू देख सकते है. इन दोनों फोन्स में इनकमिंग एवं आउटगोईंग कॉल को बहुत अच्छे तरीके से रिकॉर्ड किया जा सकता है. इन फोन्स में ब्लटूथ एवं GPRS सिस्टम दिया गया है, जिसके चलते आप इन्टरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते है.
इन दोनों फोन्स में रियर कैमरा होने के साथ पावर बैकअप के लिए 800mAh की बैटरी भी उपलब्ध है. आप इसकी मेमोरी को 16GB तक बढ़ा सकते है. मनोरंजन के लिए भी इन फोन में रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस एफएम रेडियो, बिल्ट-इन एलईडी टॉर्च आदि भी दिए गए है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal