भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच कन्धे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को भारत दौरे से बाहर होना पड़ा था. इस बीच खबर है कि मिचेल मार्श की कन्धे की चोट ज्यादा बड़ी है और उन्हें इससे उबरने में करीब नौ महीने लग सकते हैं. ऐसे में मिचेल मार्श डियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें संस्करण में नहीं खेल पाएंगे.
तीसरे टेस्ट से पहले ‘तैयारी’ करने मैदान में पहुंचे धोनी
गौरतलब है कि मिचेल मार्श डियन प्रीमियर लीग (IPL) में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हैं. मिचेल मार्श की चोंट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बेकले ने बताया है कि मिचेल मार्श काफी समय से कंधे की चोट के साथ खेल रहे थे, जिसके चलते उनकी हालत अब बिगड़ गई है.
कोहली बोले, मैं देश का ही नहीं दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनना चाहता हूं
इस बार उन्हें पूरी तरह इसे ठीक करना होगा, वरना स्थिति बिगड़ सकती है. बता दे कि मिचेल मार्श को साल 2009 के आईपीएल के दौरान भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा साल 2016 में भी मिचेल मार्श को कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal