IndiGo के भारत में 11 साल पूरे होने के खास मौके पर कंपनी ने ग्राहकों को अपनी तरफ से तोहफा दिया है. कंपनी 5 दिन के लिए स्पेशल सेल ऑफर लेकर आई है, जिसमें 1,111 रुपये की शुरुआती कीमत से टिकट सेल किए जा रहे हैं.
इस ऑफर का फायदा 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच उठाया जा सकता है. इसमें 21 अगस्त से 24 मार्च 2018 तक सफर के लिए टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इस ऑफर के अंतर्गत 45 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन्स का टिकट लिया जा सकता है.
इस ऑफर में कुछ किराए इस प्रकार होंगे- श्रीनगर से दिल्ली 1,611 रुपये, दिल्ली से उदयपुर 1,411 रुपये, दिल्ली से मुंबई 1,911 रुपये, मुंबई से मस्कट 5,711 रुपये और मुंबई दोहा 7,011 रुपये. 11 वर्ष पूरे होने के मौके पर सभी कीमतों को 11 के आखिरी आंकड़ें के साथ पेश किया गया है.
सनी लियोन के ऐड पर फिर मचा बवाल, कही इतनी बड़ी बात…
इसी तरह चेन्नई से शुरू होने वाली यात्राओं के टिकट की बात करें तो इनकी कीमत कुछ इस प्रकार रखी गई हैं- कोयंबटूर- 1,111, कोच्चि- 1,311, दिल्ली- 3,311, गुवाहाटी- 3,111, गोवा- 1,911 , हैदराबाद- 1,311, इंदौर- 3,011, मदुरै- 1,211, पोर्ट ब्लेयर- 3,311, जयपुर- 3,811, पुणे- 1,811.कंपनी ने जानकारी दी है कि टिकट का वितरण पहले-आओ पहले-पाओ आधार पर किया जाएगा और ये नॉन-रिफंडेबल होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal