एजेंसी/ सिंगापुर|सिंगापुर के राष्ट्रीय स्तर के पैरा एथलीट एडम कामिस को वेश्यावृति और मानव तस्करी में लिप्त पाया गया है। उसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए महिलाओं को वेश्यावृति की ओर धकेलने और एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का दोषी पाया गया है।
एडम फेसबुक के जरिए महिलाओं को भर्ती करता था। उसे महिलाओं को वेश्यावृति में डालने के 11 आरोपों और मानव तस्करी उन्मूलन कानून के तहत एक आरोप का दोषी पाया गया।
बाल तस्करी के लिए उसे 10 साल तक की जेल और 100000 डॉलर जुर्माना हो सकता है। उसे 27 जून को सजा सुनाई जाएगी। मोटरसाइकिल दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ गंवा चुके एडम के बाएं हाथ को लकवा मार चुका है। उसने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों और आसियान पैरा खेलों में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal