राज्य

DU admission 2018: जल्द खत्म होगा लाखों छात्राें का इंतजार, जानें कब आएगी डीयू की First Cut Off

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में मेरिट आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक आवेदन बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए किए गए हैं। डीयू को इंग्लिश ऑनर्स में दाखिले के लिए कुल 126327 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 15 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी जो सात जून को समाप्त हो गई। इसके बाद डीयू ने मंगलवार को मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों की विषयवार आवेदनों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि अब कभी भी डीयू अपनी कट ऑफ लिस्ट जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, 14 जून को पहली कट ऑफ जारी कर सकता है। इंग्लिश ऑनर्स की सबसे अधिक मांग आए आवेदनों के अनुसार, सबसे अधिक आवेदन इंग्लिश आनर्स में दाखिले के लिए प्राप्त हुए हैं। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पौने तीन लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। DU admission 2018: ऊंची Cut Off जाना तय, 3 लाख में से सिर्फ 55 हजार को मिलेगा एडमिशन यह भी पढ़ें इनमें से प्रत्येक छात्र ने औसतन पांच से अधिक पाठ्यक्रमों का चयन किया है। जिसमें से अधिक छात्रों की पंसद बीए इंग्लिश आनर्स है जबकि इसके बाद 105818 छात्रों ने बीए प्रोग्राम पाठ्यक्रम का चयन किया है। तीसरे स्थान पर बीए पॉलिटिकल साइंस आनर्स छात्रों की पंसद है। इसके लिए 105590 छात्रों ने आवेदन किए हैं। चौथे स्थान पर बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स है जिसके लिए 96709 छात्रों ने आवेदन किए हैं। वहीं विज्ञान संकाय वाले पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक 74530 छात्रों ने बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स का चयन किया है जबकि दूसरे स्थान पर बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स है जिसका 72401 छात्रों ने चयन किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में मेरिट आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक आवेदन बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए किए गए हैं। डीयू को इंग्लिश ऑनर्स में दाखिले के लिए कुल 126327 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले …

Read More »

जानें- 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप में फंसे बाबा दाती महाराज ने वीडियो जारी कर क्या कहा

टेलीविजन के जरिये लोकप्रिय व जाने माने ज्योतिषाचार्य दाती महाराज ने 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप पर अपना जवाब दिया है। धर्म कहे जाने वाले दाती महाराज ने एक वीडियो जारी कर कहा है- 'पुलिस जब चाहे उनसे पूछताछ कर सकती है। मैं पुलिस का जांच में पूरा सहयोग करूंगा।' वहीं, छतरपुर स्थित शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज (असली नाम मदनलाल) और उसके दो शिष्यों के खिलाफ यौन शोषण का मामला पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। आरोप है कि तीनों ने 25 वर्षीय युवती के साथ दिल्ली तथा राजस्थान स्थित आश्रमों में कई बार दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन शोषण किया। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद रविवार देर रात दाती और उसके आरोपित शिष्य गिरफ्तारी के डर से दिल्ली छोड़कर भूमिगत हो गए। चूंकि क्राइम ब्रांच को मामला सौंप दिया गया है, इसलिए दाती महाराज की मुश्किलें बढ़नी लाजिमी हैं। संयुक्त आयुक्त अपराध शाखा आलोक कुमार के मुताबिक, मंगलवार को साकेत कोर्ट में युवती का बयान दर्ज करवा दिया गया। युवती ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने साथ किए गए यौन शोषण के बारे में विस्तार से बताया। केस में युवती का बयान महत्वपूर्ण सुबूत माना जाएगा। 1इससे पहले युवती की शिकायत पर स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए दाती महाराज को फतेहपुरबेरी थाने बुलाया था, लेकिन उसने थाने आने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने रविवार को छतरपुर स्थित उसके आश्रम में जाकर उससे पूछताछ की थी। मगर, उसने पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं किया था। इसके बाद रविवार देर रात भूमिगत हो गया था। आसाराम-राम रहीम जैसा ही है दाती महाराज का भी मामला, सामने आए हैरान करने वाले राज यह भी पढ़ें गौरतलब है कि राजस्थान निवासी पीड़िता के परिजनों ने करीब 10 साल पहले उन्हें पढ़ाई के लिए दाती के राजस्थान के पाली स्थित बालाग्राम गुरुकुल आश्रम में भेजा था। बाद में उन्हें दिल्ली के छतरपुर स्थित आश्रम में भेज दिया गया। शिकायत में युवती ने कहा है कि करीब दो साल पहले दाती महाराज ने छतरपुर स्थित शनिधाम मंदिर के आश्रम में उनके साथ पहली बार दुष्कर्म किया था। बाद में उसके दो शिष्यों ने भी उनके साथ आश्रम में कई बार दुष्कर्म किया था। राजस्थान स्थित आश्रम में भी उनके साथ तीनों ने कई बार दुष्कर्म तथा अप्राकृतिक यौनाचार किया और धमकाया। धमकी से डर कर युवती ने दो साल तक किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद परिजनों को आपबीती बताई तो उनके कहने पर युवती ने शनिवार को फतेहपुरबेरी थाने में मामला दर्ज कराया। शनिवार को सबके सामने आएंगे बाबा दाती महाराज जानें- TV पर लोकप्रिय वह चेहरा जिस पर उसकी ही शिष्या ने लगाया दुष्कर्म का आरोप यह भी पढ़ें वहीं, शिष्या से दुष्कर्म के आरोपों से घिरे राजस्थान में पाली और दिल्ली के छतरपुर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज (मदन महाराज) को लेकर उनके आश्रम की संचालिका श्रद्धा ने राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को कहा कि लेन-देन के विवाद के कारण दिल्ली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दाती महाराज कहीं भागे नहीं हैं। वह शनिवार को दिल्ली में मीडिया के सामने आकर पूरे मामले पर बोलेंगे। श्रद्धा राजस्थान में पाली जिले के आलावास स्थित आश्रम और गुरुकुल बालाश्रम की संचालिका है। दिल्ली सहित देश के अन्य मंदिरों और आश्रमों का कामकाज भी वही संभालती हैं। आश्रम में 800 बच्चियां, कई के अभिभावक पहुंचे पाली जिले की सोजत तहसील के आलावास गांव स्थित गुरुकुल बालश्रम में विभिन्न प्रदेशों की 800 बच्चियां रहती हैं। इनमें अधिकतर अनाथ हैं, जिन्हें महाराज ने गोद ले रखा है। कुछ अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बेटियों को छोड़कर गए हैं। सोमवार को दिल्ली में दाती महाराज के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार को कई अभिभावक आश्रम में पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। आश्रम के मुख्यद्वार पर ताले लगा दिए गए हैं।

टेलीविजन के जरिये लोकप्रिय व जाने माने ज्योतिषाचार्य दाती महाराज ने 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप पर अपना जवाब दिया है। धर्म कहे जाने वाले दाती महाराज ने एक वीडियो जारी कर कहा है- ‘पुलिस जब चाहे उनसे …

Read More »

LG हाउस पर सियासी ड्रामा जारी, अब मनीष सिसोदिया भी बैठे अनिश्चितकालीन अनशन पर

दिल्ली में पिछले तीन साल से सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के बीच लड़ाई थमती नहीं दिख रही है। अनिल बैजल के आवास (उपराज्यपाल सचिवालय) के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके तीन मंत्रियों का धरना तीसरे दिन भी जारी है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का एलान किया है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है- 'दिल्ली की जनता को उसका हक दिलाने और उसके रुके हुए काम कराने के लिए आज से मैं भी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ रहा हूं।' वहीं, सीएम केजरीवाल ने भी बुधवार सुबह ट्वीट कर ऐसा संदेश दिया है कि धरना लंबा खिंच सकता है। उन्होंने सुबह ट्वीट में लिखा है- 'दिल्ली के विकास के कामों में उत्पन्न की जा रही बाधाओं को दूर करवाने के लिए संघर्ष जारी है। हमारा आत्मबल ही हमारी ताक़त है।' मंगलवार को भी सुबह ऐसी ट्वीट लिखकर धरना जारी रखने का संदेश दिया था। अरविंद केजरीवाल का नया आरोप- मुझे किसी भी तरह से फंसाना चाहती है एसीबी और CBI यह भी पढ़ें बुधवार को केजरीवाल के ट्वीट के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर धरना जारी रखने की ओर इशारा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है- 'एलजी साहब के वेटिंग रूम में इंतज़ार करते हुए आज तीसरा दिन है। उन्हें वक्त नही मिला है कि IAS अफसरों की हड़ताल खत्म करने के आदेश दे सकें और राशन की फाइल पर मंजूरी दे सकें। तीन दिन से एलजी साहब का कुछ ना करना और उनकी जिद प्रमाण है कि IAS हड़ताल एलजी के इशारे पर ही चल रही है।' LG ने अहम निर्णय में आइएएस अफसर किए स्थानांतरित, ज्यादातर AAP सरकार से थे परेशान यह भी पढ़ें बता दें कि दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे हैं। इससे पहले मंगलवार को डॉक्टरों की टीम ने धरने पर बैठे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और साथियों का चेकअप किया था। मंगलवार को ही अरविंद केजरीवाल ने वीडियो मैसेज में कहा था- 'दिल्ली के हित में सरकार की तीन मांगे पूरी नहीं हो रही हैं। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं था।' वहीं, भाजपा ने कहा कि AAP नेता लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं। साथ ही राजनिवास ने भी धरने की आलोचना करते हुए इसे बेवजह का प्रदर्शन करार दिया।

दिल्ली में पिछले तीन साल से सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के बीच लड़ाई थमती नहीं दिख रही है। अनिल बैजल के आवास (उपराज्यपाल सचिवालय) के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके तीन मंत्रियों …

Read More »

विधानसभा अध्यक्ष के निशाने पर LG, बोले- आप दिल्ली के माई-बाप, इसे बर्बाद होने से बचाएं

उपराज्यपाल बनाम दिल्ली सरकार की लड़ाई बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंची है। जहां एक ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे हैं, वहीं अब विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भी पत्र के जरिये हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखे पत्र में दिल्ली के बिगड़े हालात को सुनियोजित साजिश बताया है। साथ ही कहा है कि उपराज्यपाल दिल्ली के माईबाप हैं, उन्हें दिल्ली को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। पढ़ें खत की मुख्य बातें विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है- 'मैं कई महीने से देख रहा हूं और समझ रहा हूं कि दिल्ली में विकास का काम ठप है। इसके पीछे एक सोची समझी सुनियोजित साजिश है। जिसके कारण दिल्ली की जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित है और अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। अतिश्योक्ति नहीं होगी यदि मैं कहूं कि दिल्ली की जनता का अपमान हो रहा है। आप दिल्ली के सर्वोपरि प्रशासक हैं। कृपया एक बार अपने आप से पूछिये कि क्या ये स्थिति आपको उचित लग रही है।' LG ने अहम निर्णय में आइएएस अफसर किए स्थानांतरित, ज्यादातर AAP सरकार से थे परेशान यह भी पढ़ें वहीं, पत्र के अंत में उन्होंने लिखा है- 'आप दिल्ली के माई-बाप हैं। दिल्ली को बर्बाद होने से बचाइये। अधिकारियों को सद्बुद्धि दें। जो अपने निहित स्वार्थ को छोड़कर और किसी दबाव में न आकर जनता के हित में काम करें।' अरविंद केजरीवाल का नया आरोप- मुझे किसी भी तरह से फंसाना चाहती है एसीबी और CBI यह भी पढ़ें यहां पर बता दें कि एलजी हाउस में धरने का बुधवार को तीसरा दिन है। वहीं, केजरीवाल ने कहा है कि 'हम यहां अपने लिए नहीं, दिल्ली की जनता के हित और सरकार को काम करने का हक दिलाने के धरने पर बैठे हैं। हमने 23 फरवरी को ही उपराज्यपाल से अफसरों की हड़ताल खत्म कराने की मांग की थी। पर अफसरों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। मनीष सिसोदिया और अन्य नेता उपराज्यपाल से मिले, कई चिट्ठियां भी लिखीं। इसके बाद हमने फैसला किया कि जब तक एलजी मांगे पूरी नहीं करते हैं, हम यहीं बैठे रहेंगे। दिल्ली में पिछले तीन साल से सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के बीच लड़ाई थमती नहीं दिख रही है। अनिल बैजल के आवास (उपराज्यपाल सचिवालय) के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके तीन मंत्रियों का धरना तीसरे दिन भी जारी है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का एलान किया है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है- 'दिल्ली की जनता को उसका हक दिलाने और उसके रुके हुए काम कराने के लिए आज से मैं भी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ रहा हूं।' सिसोदिया ने एलजी बैजल एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा भी किया है। पत्र में सिसेदिया ने लिखा कि 'सर! सोमवार को आपने कहा था मुझे और टाईम दो. हम तब से यहीं बैठे हैं...48 घंटे होने को हैं... उम्मीद है आपने कुछ ठोस कदम उठाए होंगे... दिल्ली की जनता को आपके जवाब का इंतज़ार है।'

उपराज्यपाल बनाम दिल्ली सरकार की लड़ाई बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंची है। जहां एक ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे हैं, वहीं …

Read More »

मैनपुरी में प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, 18 की मौत, 23 घायल, दुखी सीएम ने दी आर्थिक सहायता

जयपुर से सवारियां लेकर छिबरामऊ जा रही स्‍लीपर कोच मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सुबह साढ़े छह बजे हुए इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद व कन्नौज जिले के बताए जा रहे हैं। इनमें कई जयपुर में मजदूरी करते हैं और ईद का त्योहार मनाने अपने घर आ रहे थे। अभी तक चार की शिनाख्त हो सकी है। मृतकों में छिबरामऊ (कन्नौज) के दो चचेरे-तहेरे भाई ज्ञानेंद्र और प्रदीप भी शामिल हैं। हादसे की सूचना पर मैनपुरी के जिलाधिकारी प्रदीप कुमार और एसपी अजय शंकर राय मौके पर पहुंच गए है। सभी घायलों को मैनपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। डबल डेकर बस फर्रुखाबाद के मान ट्रांसपोर्ट की है, जो रात पौने नौ बजे जयपुर से फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई थी। इसमें फर्रुखाबाद व कन्नौैज के रहने वाले जरदोजी का काम करने वाले सवार थे। बस में सवारियां इतनी ज्यादा थीं कि कई बस की छत पर भी बैठी थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से बस सुबह छह बजे के आसपास इटावा मार्ग की ओर मुड़ गई। करहल के पास अचानक संतुलन बिगडऩे से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस के पलटते ही छत पर बैठी सवारियां एक के ऊपर एक आकर गिर पड़ीं। साथ ही बस के अंदर के अंदर बैठी सवारियों में भी कोहराम मच गया। खेतों पर काम करने वाले किसानों व राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी राहत कार्य में जुट गई। बस रोजाना जयपुर से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद आती है। बस फर्रुखाबाद के मान ट्रांसपोर्ट की है, जो रात पौने नौ बजे जयपुर से फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई थी। इसमें फर्रुखाबाद व कन्नौैज के रहने वाले जरदोजी का काम करने वाले सवार थे। बस में सवारियां इतनी ज्यादा थीं कि कई बस की छत पर भी बैठी थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से बस सुबह छह बजे के आसपास इटावा मार्ग की ओर मुड़ गई। थाना दन्नाहार क्षेत्र के पास स्थित गांव कीरतपुर पर ये हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू कराया। इसके बाद कई थानों का फोर्स और करीब 12 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर शवों और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। वहां घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की सूची  -प्रदीप (22) पुत्र रामनाथ, निवासी पालपुर, जाफराबाद (कन्नौज, उप्र)  -ज्ञानेन्द्र (19) पुत्र सुमेर सिंह, निवासी पालपुर, जाफराबाद (कन्नौज, उप्र)  -आजाद(30) पुत्र शरफुद्दीन, निवासी अवशेर (कन्नौज, उप्र)  -डिंपी (19)पुत्र अजय सिंह, भरतपुर (फर्रुखाबाद, उप्र) - -अकील (27) पुत्र फारुख याकूब नगर कन्नौज -नंदन 14 निवासी पालनगर छिबरामऊ कन्नौज। -शारुन पुत्र सरफुद्दीन निवासी बावन झाला बिल्हौर कन्नौज। घायलों की सूची  1-मुकुल (22) जेल चौराहा, मैनपुरी कोतवाली  2-चरन सिंह(58)जेल चौराहा, मैनपुरी कोतवाली  3-मुन्नी देवी (45)मेरापुर, फर्रुखाबाद  4-नंदन (15) पता अज्ञात  5-रिजवान (23), कानपुर  6-मुकुल (22), फतेहगढ़, फर्रुखाबाद  7-आदिल 18, गुरसाईगंज, कन्नौज  8-कुंदन (19), जुनैदपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज  9-हरीकृष्ण(37),गुरसाईगंज, कन्नौज  10-सुनीता(23), जुनैदपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज  11-रचना मिश्रा (30), मोहल्ला खटराना, फर्रुखाबाद  12-तजीर (25), हलकपुरा, फर्रुखाबाद  13-मु. हसन (27)गुरसाईगंज, कन्नौज  14-रघुराज सिंह(35)न्यू बसेरा, आगरा  15-अफरोज(50) सालिगराम, कन्नौज  16-इरशाद(22), इस्माइलपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज  17-फरोज (15),गुरसाईगंज, कन्नौज  18-जमील(32), कमालगंज, फर्रुखाबाद  19-शकील (20), तालेग्राम, कन्नौज  20-रेशमा(18), तालेग्राम, कन्नौज  21-रोहित(46)फर्रुखाबाद  22-राजा (65) फर्रुखाबाद 

जयपुर से सवारियां लेकर छिबरामऊ जा रही स्‍लीपर कोच मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सुबह साढ़े छह बजे हुए इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 32 …

Read More »

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से कीमती सोलर प्लेट समेत कई उपकरण चोरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही देश को प्रगति पथ पर ले जाने में लगे है, लेकिन चोर उनकी योजना में बाधा बन रहे हैं। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चली महामना एक्सप्रेस में कीमती नल की टोंटी के साथ अन्य सामान चोरी करने के बाद लोगों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से भी लाखों के उन उपकरणों को चोरी कर लिया जो उसकी शोभा बढ़ा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 27 मई को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने रोड-शो भी किया था। अभी इसके उद्घाटन को एक महीना भी नहीं हुआ कि लाखों के उपकरण चोरी हो गए हैं। एक्सप्रेस वे से उपकरण चोरी की घटनाएं पुलिस के सिर का दर्द बनती जा रही है। कल रात को चोरों ने मवीकलां से सरफाबाद जंगल के बीच करीब दर्जन भर सोलर प्लेट, फव्वारों में लगी टोटियां समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा चोर यहां से सोलर पैनल, बैटरी, लोहा और अंडर पास की लाइटें आदि सामान चुराकर ले गए। एनएचएआइ के अधिकारी नुकसान की सूची तैयार कर रहे हैं। डासना से कुंडली तक जगह-जगह सामान चोरी किया गया है। चोरी हुए सामान की कीमत लाखों रुपये होने का अनुमान है। यहां हाईटेक पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर ओवरलोड वाहनों को फर्राटा भरने से रोकने के लिए वजन मापक मशीनेंं लगाई जा रही हैं। अभी एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से चालू नहीं हुआ, पर रोजाना हजारों वाहन तेज गति से फर्राटा भर रहे हैं। एक्सप्रेस-वे को ओवरलोड वाहनों से बचाने के लिए वजन मापक मशीन लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इसकी खास बात यह है कि ओवरलोड वाहनों को मशीन पार करते ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। मशीन से ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही वाहनों को आगे रवाना किया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक डासना से कुंडली तक जगह-जगह सोलर पैनल चोरी किए गए हैं। इसके अलावा अंडर पास की लाइटें, बैटरी, रंग-बिरंग फव्वारों की टोंटी तक भी चोरी कर ली गई। पिछले करीब 15 दिन में ही लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि जो नुकसान हुआ है, उसकी लिस्ट तैयार कराई जा रही है। कितने लाख का नुकसान हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। सूची बनने के बाद ही सही बताया जा सकता है। मवी कलां गांव के इंटरचेंज पर बनाई गई इंडिया गेट की कैनोपी को भी पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। अभी तक यह कैनोपी भी ठीक नहीं कराई गई है। गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। इसके बाद से ट्रायल के तौर पर इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया। एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन पिछले 15 दिन में ही चोरों ने भी एक्सप्रेस-वे से कीमती सामान चोरी करना शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही देश को प्रगति पथ पर ले जाने में लगे है, लेकिन चोर उनकी योजना में बाधा बन रहे हैं। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चली महामना एक्सप्रेस में कीमती नल की टोंटी के साथ …

Read More »

पीसीएस (प्री) 2017 परिणाम संशोधन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 के परिणाम में संशोधन पर शीर्ष कोर्ट का फैसला 14 जून को आएगा। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया। धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य की याचिकाओं पर मंगलवार को न्यायमूर्ति यूयू ललित और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की खंडपीठ में सुनवाई हुई। मालूम हो कि उप्र लोकसेवा आयोग से जनवरी 2018 में जारी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 के परिणाम को 120 याचियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। याचियों ने 14 प्रश्नों पर आपत्ति की थी जिसमें कोर्ट ने एक प्रश्न को रद करने व दो के उत्तरों में बदलाव कर आयोग को संशोधित परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था। आयोग ने परिणाम तो संशोधित नहीं किया बल्कि शीर्ष कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर दी। जिस पर आयोग को कोर्ट से स्थगनादेश मिल गया और उसके बाद ही पीसीएस मुख्य परीक्षा कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। मुख्य परीक्षा 18 जून से है। धर्मेंद्र सिंह व अन्य ने शीर्ष कोर्ट में इसी को चुनौती दी है कि आयोग ने हाईकोर्ट के निर्देश का पालन नहीं किया। याचियों का कहना है कि उन सभी को एक या दो नंबर से पीछे रहने के चलते मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिला है, जबकि गलती आयोग की है और हाईकोर्ट ने भी इसे सही माना है। आयोग प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम संशोधित करते तो उन्हें भी मुख्य परीक्षा में शामिल करने का मौका मिल सकता है।

पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 के परिणाम में संशोधन पर शीर्ष कोर्ट का फैसला 14 जून को आएगा। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया। धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य की याचिकाओं पर मंगलवार …

Read More »

बंगला विवाद: CM, गवर्नर, मीडिया सबपर बरसे अखिलेश, कहा- मैं जीता तो चिलम ढूंढेंगे अधिकारी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकारी बंगले में तोड़फोड़ मामले को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश के हाव-भाव बेहद ही आक्रामक थे, और वो उसी अंदाज में इस मामले को लेकर योगी सरकार, गवर्नर और अधिकारियों पर बरसे. अखिलेश ने सबसे पहले राज्यपाल राम नाइक पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, 'गवर्नर साहब अच्छे आदमी हैं. उन्हें संविधान के हिसाब से बोलना चाहिए, लेकिन कभी-कभी उनके अंदर आरएसएस की आत्मा आ जाती है तो क्या करें.' दरअसल बंगले में तोड़फोड़ मामले पर राज्यपाल ने ही कार्रवाई करने के लिए राज्य की योगी सरकार से सिफारिश की है. उसके बाद अखिलेश इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बरसे, अखिलेश ने कहा कि हमें तो पांच साल बाद लखनऊ में घर ढूंढना पड़ा, लेकिन इनको तो कभी भी खोजना पड़ सकता है. ये क्या करेंगे? अखिलेश यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि घर की सुंदरता घर वालों से आती है. मैं चाहता हूं कि हमने जो बंगला खाली किया वो हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को मिलना चाहिए. पूर्व CM ने कहा कि आप थानो से पता करिये कि टोंटिया कौन निकाल ले जाता है. आपसे पहले वहां कौन गया था, किसी और ने तो टोंटिया नहीं निकाली. अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर दो अधिकारी मेरे घर पर पहले गए. इसकी जांच होनी चाहिए. अखिलेश ने कहा, 'आज जो अधिकारी बंगले में टोंटी खोज रहे हैं, वही अधिकारी मेरे सत्ता में आने के बाद चिलम खोजेंगे. इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि मेरे बंगले में टोंटी टूटी नहीं थी. फिर किसने ये खबर लीक की, आपने उस स्मैकिया को पकड़ा नहीं है.' बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि यह हमेशा डिस्ट्रैक्ट के लिए जानी जाती है. अखिलेश ने कहा, 'मैं कई बार बोल चुका हूं, ये एक जेब अफीम रखते हैं. दूसरी जेब में क्लोरोफॉर्म. अब ये जो टोंटी है वो इनका क्लोरोफॉर्म के रूप में सामने आया है. अखिलेश की मानें तो उपचुनावों में हार के बाद से बीजेपी बौखला गई है और उनपर बेवजह बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकारी बंगले में तोड़फोड़ मामले को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश के हाव-भाव बेहद ही आक्रामक थे, और वो उसी अंदाज में इस मामले …

Read More »

अखिलेश पर योगी सरकार का पलटवार, पूछा- दीवार के पीछे क्या छुपाया था?

बंगला विवाद पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सफाई के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि जब चोर की दाढ़ी में तिनका होता है, तो वह बौखलाया रहता है. साथ ही उन्होंने ये भी  सवाल उठाए कि आखिरकार दीवार के पीछे क्या था, वो जरूर बताइएगा. आखिरकार क्या छुपाया था जिसे निकालना जरूरी था? सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो शिक्षा उन्हें मिली है, उस हिसाब से उनकी सभ्य भाषा होनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने ऐसा बर्ताव नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम अखिलेश के बयान की भर्त्सना करते हैं और 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' की संज्ञा देते हैं. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर उपचुनाव में हार के कारण बंगला साजिश रचने के भी आरोप लगाए, जिस पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'वाली हालत है. अखिलेश ने अपनी सफाई में कहा था कि अगर जांच रिपोर्ट में सरकारी पैसे से सामान की बात साबित हो जाए तो वह वापस करने के लिए तैयार हैं. अखिलेश ने दावा किया है कि वह खुद सामान ले गए थे. इस पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अगर आपने अपना पैसा लगाया है तो उसका इनकम टैक्स में हिसाब किताब देना चाहिए. राज्यपाल पर टिप्पणी गलत सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्यपाल पर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'गवर्नर साहब के बारे में जो टिप्णियां की हैं वो बेहद गलत है. जब कोई सरकारी घर खाली करता है तो उसे अच्छी हालत में छोड़कर जाता है.' अखिलेश यादव ने कहा था कि राज्यपाल संविधान के तहत काम नहीं कर रहे हैं, उनके अंदर आरएसएस की आत्मा है. दरअसल, राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि आम लोगों से वसूले गए टैक्स के पैसों से सरकारी बंगलों का रखरखाव होता है और बंगला खाली करने से पहले की गई तोड़फोड़ बहुत ही गंभीर और अनुचित मामला है, ऐसे में इस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जानी चाहिए.

बंगला विवाद पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सफाई के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि जब चोर की दाढ़ी में तिनका होता है, तो वह …

Read More »

वाराणसी में रन-वे पर सड़क जैसा दृश्य, आमने-सामने आ गए विमान

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर के रन-वे पर आज बिल्कुल सड़क जैसा माहौल बन गया। यहां रन-वे पर दो विमान आमन-सामने आ जाने से खलबली मच गई। पायलट की सतर्कता से आज यहां बड़ा विमान हादसा होने से बच …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com