राज्य

RSS मानहानि केस में राहुल गांधी पर आरोप तय, चलेगा केस; कोर्ट में बोले- मैं दोषी नहीं हूं

आरएसएस मानहानि केस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से झटका लगा है। महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ आरोप तय किए हैं। अब राहुल पर आइपीसी की धारा 499 और 500 तहत के केस चलेगा। अब मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। बता दें कि मानहानि केस में मंगलवार को राहुल भिवंडी कोर्ट में पेश हुए। जहां उन्होंने बयान दर्ज कराते हुए अपनी सफाई में कहा कि मैं दोषी नहीं हूं। राहुल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और अशोक गहलोत में अदालत में मौजूद थे। हालांकि अदालत ने राहुल पर आइपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आरोप तय किए। मानहानि मामले में अदालत में पेश हुए राहुल गांधी राहुल भिवंडी में दंडाधिकारी की अदालत में पेश हुए। इस अदालत में आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया गया है। राहुल गांधी ने छह मार्च, 2014 को एक चुनावी रैली में महात्मा गांधी की हत्या को आरएसएस से जोड़ा था। बता दें कि दो मई को कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष से 12 जून को हाजिर रहने को कहा था। उस दिन अदालत ने उनकी अर्जी पर सुनवाई की थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने समरी ट्रायल की जगह दर्ज विस्तृत सुबूत मांगा था। ठाकरे, योगी और स्मृति ईरानी की रैलियों में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें यह भी पढ़ें क्या है पूरा मामला? दरअसल, संघ कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने 2014 में भिवंडी में राहुल गांधी का भाषण सुनने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। राहुल ने उस भाषण में कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने राहुल से कहा कि आपके बयान से आरएसएस की साख को नुकसान पहुंचा है। महाराष्ट्र के पालघर संसदीय सीट के उपचुनाव में ‘हॉटकेक’ बने उत्तर भारतीय मतदाता यह भी पढ़ें आज 'शक्ति' परियोजना की करेंगे शुरुआत जानकारी के मुताबिक कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल गांधी शाम करीब चार बजे मुंबई के गोरेगांव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पार्टी के नगर सेवकों से भी संवाद करेंगे। यहां वे ‘शक्ति’ नाम से एक परियोजना की भी शुरुआत करेंगे, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कायम किया जा सकेगा और विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय ली जा सकेगी।

आरएसएस मानहानि केस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से झटका लगा है। महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ आरोप तय किए हैं। अब राहुल पर आइपीसी की धारा 499 और 500 तहत के केस चलेगा। …

Read More »

अमित शाह ने भेड़ाघाट पहुंचकर मां नर्मदा का किया पूजन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भेड़ाघाट पहुंचकर मां नर्मदा का पूजन किया। भेड़ाघाट पर उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा सहित भाजपा के कई …

Read More »

सी प्लेन योजना पर कांग्रेस के पार्षदों ने किया हंगामा

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सी प्लेन का शो सर्वाधिक चर्चित हुआ था, लेकिन अब इसको लेकर विवाद पैदा हो गया है। गुजरात सरकार ने सी प्लेन योजना के लिए बजट में 30 करोड़ रुपये का प्रावधान तो कर डाला, लेकिन रिवरफ्रंट बोर्ड को आज तक इस आशय का कोई प्रस्ताव तक नहीं भेजा। बोर्ड की बैठक में विपक्ष के हंगामे के बाद अहमदाबाद महानगर पालिका के रिवरफ्रंट बोर्ड ने इस पर स्पष्टीकरण दिया। गत वर्ष विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती नदी में सी प्लेन से उतरे थे। यहां से वे अंबाजी दर्शन करने गए तथा वापस साबरमती में सी प्लेन से उतरे थे। पीएम मोदी के चुनाव प्रचार का यह तरीका अहमदाबाद व गुजरातवासियों को खूब भाया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने सी प्लेन को अपने पर्यटन में शामिल करते हुए अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा व पोरबंदर आदि शहरों के बीच सी प्लेन उडाने की घोषणा की। गाहे बगाहे वित्तमंत्री नितिन पटेल ने बजट में 30 करोड़ रुपये सी प्लेन प्रोजेक्ट के लिए घोषित भी कर दिए, लेकिन उसके बाद आज तक अहमदाबाद महानगर पालिका संचालित रिवरफ्रंट बोर्ड के समक्ष सी प्लेन को लेकर कोई प्रस्ताव तक नहीं भेजा। गुजरात कांग्रेस में युवा व वरिष्ठ नेताओं के बीच खींचतान यह भी पढ़ें विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों ने सोमवार को बोर्ड बैठक में इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया तो बोर्ड ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सरकार की ओर से सी प्लेन का अभी तक कोई प्रस्ताव ही नहीं आया। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि भाजपा सरकार जनता को सपने दिखाकर चुनाव जीतने में विश्वास करती है, बाद में सत्ता में आने पर जनता से किए वादे भूल जाती है।

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सी प्लेन का शो सर्वाधिक चर्चित हुआ था, लेकिन अब इसको लेकर विवाद पैदा हो गया है। गुजरात सरकार ने सी प्लेन योजना के लिए बजट में 30 करोड़ रुपये …

Read More »

कठुआ मामले में आज भी गवाहों की पेशी, काेर्ट में चल रही है जिरह

जेएनएन, पठानकोट। यहां जिला अदालत में मंगलवार को भी कठुआ मामले की सुनवाई शुरू हो गई। सात आरोपितों को काेर्ट में पेश किया गया है और गवाही पर जिरह हो रही है। अरोपितों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट …

Read More »

बुजुर्ग और जहरीला सांप, साथ लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, जानिए मामला

जिले के सदर अस्पताल में सोमवार की शाम अफरा-तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग को परिजन सांप के साथ लेकर अस्पताल पहुंचे। दरअसल, सांप ने बुजुर्ग को काट लिया था और सांप को दिखाने और बुजुर्ग के बेहतर इलाज के …

Read More »

यहां लोगों ने तेंदुए को लाठी से पीटकर मार डाला

पौड़ी, [जेएनएन]: पौडी जिले के खिर्सू विकासखंड के गहड़ गांव में लोगों ने एक तेंदुए को लाठी से पीटकर मार डाला। मामला पौड़ी जिले के गहड़ गांव का है। आज सुबह एक महिला पानी के स्रोत पर कपड़े धो रही थी। इसी दौरान तेंदुए ने महिला पर हमला बोल दिया। महिला के शोर मचाने पर आस-पास काम कर रहे लोग वहां आ गए। लोगों ने लाठी से पीटकर मार डाल दिया। वहीं, बीते दिनों टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कस्तल गांव निवासी बिशना देवी (52 वर्ष) पत्नी भगवान सिंह पास के मंदार गांव में शादी में शामिल होने के लिए घर से निकली थी, लेकिन बिशना देवी न तो शादी में पहुंची और न ही घर लौटी। उनके पति भगवान सिंह भी कहीं शादी में गए थे। गुरुवार सुबह ग्रामीण जब गांव के पास पहुंचे तो वहां बिशना देवी का अधखाया शव देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएफओ टिहरी कोको रोसे भी मौके पर पहुंचे। इस पर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग को लेकर डीएफओ का घेराव कर दिया। चार जून को प्रतापनगर के कस्तल गांव में वन विभाग की टीम में आदमखोर गुलदार (तेंदुआ) को मार गिराया। जंगल में हाथी ने एक व्‍यक्ति पटक कर मार डाला यह भी पढ़ें रात को सड़क किनारे गुलदार दिखने से लोगों में दहशत अतीत में कण्वाश्रम से शुरू होती थी बदरी-केदार यात्रा, जुटता था 'महाकुंभ' यह भी पढ़ें देहरादून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र के आबादी वाले इलाके में देर रात गुलदार दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को कैद करने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। गत रात को ग्राफिक एरा के आसपास लोगों को गुलदार दिखाई दिया। इसकी बाकायदा लोगों ने वीडियो भी बनाई। गुलदार दिखाई देने की सूचना से क्षेत्रवासियों में दहशत फैली हुई है। लोग अंधेरे में अकेले जाने से घबरा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

पौड़ी, [जेएनएन]: पौडी जिले के खिर्सू विकासखंड के गहड़ गांव में लोगों ने एक तेंदुए को लाठी से पीटकर मार डाला। मामला पौड़ी जिले के गहड़ गांव का है। आज सुबह एक महिला पानी के स्रोत पर कपड़े धो रही थी। …

Read More »

वायुसेना के फाइटर प्‍लेन यहां करेंगे बमबारी, सरकार से मांगी अनुमति

भारतीय वायु सेना ने फाइटर विमान उत्‍तराखंड के मुन्स्यारी के समीप बमबारी करेंगे। घबराइए मत, क्‍योंकि वायुसेना यहां फायरिंग रेंज में हवा से गोलीबारी का अभ्यास करेगी। इसके लिए वायु सेना की मध्य कमान ने राज्य सरकार से अनुमति देने का अनुरोध किया। इसमें ऊंचाई से हवा से जमीन पर गोलीबारी का अभ्यास किया जाना है। वायु सेना के अधिकारियों ने धरासू, गौचर और पिथौरागढ़ हवाई पट्टियों को दोबारा सक्रिय करने में उत्तराखंड सरकार के सहयोग पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से बहुत संवेदनशील है। राज्य सरकार सेना को हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। मंगलवार को सचिवालय में वायु सेना की मध्य कमान के अधिकारियों की मुख्यमंत्री रावत के साथ बैठक हुई। योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए विंग कमांडर आशुतोष मिश्रा ने बताया कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इसके लिए संयुक्त सर्वे कर लिया गया है। यह क्षेत्र आबादी से काफी दूर है। प्रशिक्षण में बहुत ही कम क्षमता के बमों का प्रयोग किया जाता है। इसमें केवल रोशनी व धुंआ होता है। पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है। भूस्खलन या हिमस्खलन का खतरा भी नहीं है। सभी सुरक्षा संबंधी मानकों का पूरा पालन किया जाता है। जंगल में पांच साल के पेड़ की कीमत सिर्फ 24 रुपये यह भी पढ़ें विंग कमांडर ने बताया कि वर्ष में केवल तीन सप्ताह के लिए क्षेत्र की आवश्यकता होगी। सरकार द्वारा अभ्यास संबंधी अधिसूचना जारी करने व स्पष्ट अनुमति देने के बाद ही अभ्यास किया जाएगा। इसमें जो भी बम गिराए जाते हैं, उन्हें इकट्ठा कर साफ करने की जिम्मेदारी वायुसेना की होगी। मां के संघर्ष ने सेना में अफसर की राह तक पहुंचाया यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए पहले प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए। आवश्यक परीक्षण करवाकर राज्य सरकार इसकी अनुमति देगी। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर सचिव डा एमएस बिष्ट, एयर कोमोडोर सुमित बनर्जी, ग्रुप कैप्टन आशुतोष श्रीवास्तव, एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा उपस्थित थे।

भारतीय वायु सेना ने फाइटर विमान उत्‍तराखंड के मुन्स्यारी के समीप बमबारी करेंगे। घबराइए मत, क्‍योंकि वायुसेना यहां फायरिंग रेंज में हवा से गोलीबारी का अभ्यास करेगी। इसके लिए वायु सेना की मध्य कमान ने राज्य सरकार से अनुमति देने …

Read More »

अब डेबिट कार्ड से रेलवे ई-टिकट बनाने पर नहीं लगेगा ट्रांजेक्शन चार्ज

ऑनलाइन ई टिकट बनाने वाले यात्रियों पर अब डेबिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज का बोझ नहीं पड़ेगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के आदेश पर बैंकों ने टिकट बनाने के लिए अपने ट्रांजेक्शन चार्ज को समाप्त कर दिया है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से टिकट बनाने पर कई बैंक ट्रांजेक्शन शुल्क लेते हैं। क्रेडिट कार्ड पर 1.8 प्रतिशत ट्रांजेक्शन शुल्क लिया जाता है, जबकि डेबिट कार्ड पर अलग-अलग बैंकों की दर तय है। इनमें आइआरसीटीसी के साथ संबद्ध बैंक पहले से ही ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लेते हैं। सिर्फ वही बैंक चार्ज लेते थे, जिनका गेटवे आइआरसीटीसी के पोर्टल से संबद्ध नहीं था। कुछ बैंक 10 रुपये प्रति टिकट ट्रांजेक्शन चार्ज वसूल रहे थे, जबकि कुछ बैंक पांच हजार रुपये तक के टिकट बनाने पर पांच रुपये और इससे अधिक के मूल्य के टिकट बनाने पर 10 रुपये ट्रांजेक्शन चार्ज लेते थे। यात्रियों ने पिछले दिनों आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बनाते समय ट्रांजेक्शन चार्ज की दोहरी व्यवस्था की शिकायत की थी। इसके बाद आइआरसीटीसी ने उन बैंकों को पत्र लिखा था, जो यात्रियों से ट्रांजेक्शन शुल्क वसूलते थे। आइआरसीटीसी ने पत्र में बताया कि उसके साथ संबद्ध बैंक ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं वसूलते। साथ ही ई-वॉलेट पर भी ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं लिया जाता। आरआरसीटीसी के इसी पत्र के बाद अब बैंकों ने ट्रांजेक्शन शुल्क को समाप्त करने की बात कही है। टीटीई का कारनामा, सीटें दो और कन्फर्म टिकट चार के पास यह भी पढ़ें सात लाख टिकट बनते हैं चार्ट बनने के बाद भी ले सकेंगे ई-टिकट यह भी पढ़ें रेलवे में रोजाना एसी और नॉन एसी क्लास के करीब 10 लाख आरक्षित टिकट बनते हैं। इसमें करीब सात लाख टिकट रेल यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बनाते हैं। कुछ बैंक यात्रियों से ट्रांजेक्शन शुल्क लेते हैं। अब उन्होंने इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। यात्रियों से किसी तरह का ट्रांजेक्शन शुल्क बैंक नहीं ले रहे हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। - सिद्धार्थ सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, आइआरसीटीसी मुख्यालय

 लखनऊ-ऑनलाइन ई टिकट बनाने वाले यात्रियों पर अब डेबिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज का बोझ नहीं पड़ेगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के आदेश पर बैंकों ने टिकट बनाने के लिए अपने ट्रांजेक्शन …

Read More »

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त नाजिया पर चौथ वसूली, बलवा और धार्मिक उन्माद फैलाने का मुकदमा

दुकान के विवाद में डेढ़ माह पहले हुई मारपीट में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त नाजिया खान आरोपों में घिर गई हैं। कोर्ट के आदेश पर ताजगंज थाने में उनके खिलाफ चौथ वसूली समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें उनकी मां समेत सात अन्य शामिल हैं। उक्त घटना में नाजिया की तरफ से पहले ही दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका था। ताजगंज क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट को लेकर अधिवक्ता कृपाल सिंह वर्मा और नौशाद के बीच विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पिछले दिनों तूफान में रेस्टोरेंट का टिनशेड उखडऩे पर डीएम के आदेश पर कृपाल सिंह मरम्मत करा रहे थे। आरोप है कि तभी वहां नाजिया खान अपनी मां के साथ अपने चाचा नौशाद पक्ष के साथ पहुंच गईं। उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध किया। इस दौरान मारपीट हो गई। नाजिया ने ताजगंज थाने में कृपाल समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। कृपाल सिंह वर्मा ने भी थाने में तहरीर दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने एसीजेएम तृतीय के कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर शनिवार रात को ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें नाजिया खान, उनकी मां मुन्नी, मुन्ना सादी, बदरुद्दीन, सलमान, इमामुद्दीन, कल्याण सिंह और छोटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कृपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उनके भाई से दुकान निर्माण कराने के एवज में दस हजार रुपये की चौथ मांगी थी। पैसा न देने पर उन्होंने भाई से मारपीट की। बचाव में आई मां के साथ भी मारपीट की गई। इसके अलावा कृपाल ने आरोपितों पर धार्मिक उन्माद फैलाने, तोडफ़ोड़ और बलवा करने का भी आरोप लगाया है। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त नाजिया पर चौथ वसूली का मुकदमा यह भी पढ़ें नाजिया ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल अपहर्ताओं के चंगुल से बच्ची को बचाने के लिए नाजिया को इसी वर्ष राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गाय है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नाजिया खान ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि झगड़े के बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें पुलिस ने गंभीर आरोप होने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की। अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

दुकान के विवाद में डेढ़ माह पहले हुई मारपीट में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त नाजिया खान आरोपों में घिर गई हैं। कोर्ट के आदेश पर ताजगंज थाने में उनके खिलाफ चौथ वसूली समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया …

Read More »

पटना-सिकंदराबाद का इंजन खराब होने से आक्रोशित यात्रियों ने पूर्वा एक्सप्रेस में किया पथराव

दानापुर रेल मंडल के वरुणा स्टेशन पर पटना - सिकंदराबाद एक्सप्रेस का इंजन खराब होने से आक्रोशित यात्रियों ने वहां से गुजर रही पूर्वा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के कुछ कोच का शीशे टूट गए। हालांकि पत्थरबाजी में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। सोमवार की रात नौ बजे ट्रेन स्थानीय जंक्शन पर पहुंची जहां क्षतिग्रस्त शीशे की मरम्मत संबंधित विभाग के कर्मियों ने किया। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर मंडल के वरुणा स्टेशन पर पहुंची। वहां अचानक ट्रेन का इंजन खराब हो गया। इस कारण ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही। इसी बीच ट्रेन के यात्री प्लेटफार्म पर उतर गए। यात्री हंगामा करने लगे। इसी दौरान वहां से हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजर रही थी। ट्रेन को वहां से गुजरते देख पटना एक्सप्रेस के यात्रियों ने पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के कुछ कोच के शीशे टूट गए। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बीएन मिश्रा ने बताया कि पत्थरबाजी में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। टूटे शीशे की मरम्मत कराकर ट्रेन आगे के लिए रवाना करा दी गई।

दानापुर रेल मंडल के वरुणा स्टेशन पर पटना – सिकंदराबाद एक्सप्रेस का इंजन खराब होने से आक्रोशित यात्रियों ने वहां से गुजर रही पूर्वा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के कुछ कोच का शीशे टूट गए। हालांकि पत्थरबाजी …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com