Acer ने भारत में किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Swift 7, कीमत 1 लाख रुपये

ताइवान की टेक कंपनी Acer ने भारत में Swift 7 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है जो 1cm से भी पतला है. इसे सबसे पहले इसकी साल बर्लिन के IFA में पेश किया गया था. इसकी बिक्री 18 नवंबर से सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी. इसकी कीमत 1 लाख रुपये है.

swift7650_111516045707Swift 7 सिर्फ 0.39 इंच पतला है और इसका वजन लगभग 1.1 किलोग्राम है. इसमेमं 13.3 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोलुशन 1920X1080p है. इसकी स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दी गई है ताकि स्क्रैच न लगे.

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 7th जेनेरेशन Intel i5 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 1.20GHz है. इसमें 8GB रैम और 256GB SSD दी गई है जो आम हार्ड डिस्क से काफी फास्ट होती है.

बेहतरीन ऑडियो क्वॉलिटी के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो और ऐसर ट्रू हार्मनी टेक्नॉलोजी दी गई है. इसमें दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट्स हैं जो 3 गुना ज्यादा वायरलेस परफॉर्मेंस देंगे. कंपनी के मुताबिक इसे एक बार फुल चार्ज करके 9 घंटे तक चलाया जा सकता है.

ऐसर इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस हेड चंद्रहास पाणिग्रही ने कहा है, ‘हम भारत में Swift लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं. यह दुनिया का सबसे लैपटॉप है जिसमें पावरफुल परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन दिया गया है. पिछले कुछ क्वॉर्ट्स से हम नई टेक्नॉलोजी से लैस अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com