LG ने लॉन्च किया 8 इंच डिस्प्ले वाला G पैड F2 8.0 टैबलेट
LG ने लॉन्च किया 8 इंच डिस्प्ले वाला G पैड F2 8.0 टैबलेट

LG ने लॉन्च किया 8 इंच डिस्प्ले वाला G पैड F2 8.0 टैबलेट

नई दिल्ली. LG ने अमेरिका में एक एंट्री-लेवल टैबलेट लॉन्च किया है जोकि G पैड F2 8.0 के नाम से है. कंपनी ने इस डिवाइस को फिलहाल यूएस मार्केट में पेश किया है. इस टैब को स्प्रिंट पर 149 डॉलर यानी लगभग 9685 रूपए में खरीदा जा सकता है.LG ने लॉन्च किया 8 इंच डिस्प्ले वाला G पैड F2 8.0 टैबलेट
 
इस नए टैबलेट में 8 इंच का WXGA डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1280 x 800 पिक्सल्स है. इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 1.5GHz पर क्लॉक है.  2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए LG के इस टैबलेट में  5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑटोफोकस शॉट फीचर के साथ है और फ्रंट के लिए भी इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा ही दिया गया है. इस टैबलेट में सेल्फी कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके साथ ही 3000mAH की एक्सपेंडेबल बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें स्टेरियो स्पीकर और फुल साइज USB पोर्ट दिया गया है. इस फ़ोन का वेट 350 ग्राम है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com