न तो किसी के अकाउंट में 15 लाख रुपये आए और न ही नोटबंदी से मिले कालेधन का वे हिसाब दे रहे हैं। जीएसटी लगाकर व्यापारियों को परेशान किया, जिससे देर-सबेर किसान भी परेशान होगा। संघ परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इन पर सरदार पटेल ने भी प्रतिबंध लगाया था। इस एतिहासिक तथ्य से ध्यान हटाने के लिए ही भाजपा सरकार गुजरात में पटेल की मूर्ति लगवा रही है।
अखिलेश ने कहा कि हमने सरदार पटेल की जयंती पर अवकाश घोषित किया था, जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। अखिलेश ने नए छप रहे नोटों पर सभी प्रमुख महापुरुषों के फोटो छापने की मांग भी सामने रखी। अखिलेश ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, एयरफोर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जहाज उतारकर भाजपा के लोगों के मुंह बंद कर दिए, वरना वे तो फावड़ा लेकर एक्सप्रेस-वे के निर्माण में खामियां ढूंढने में लगे थे। अगर उनकी सरकार होती तो एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडियां भी विकसित हो गई होतीं।
अखिलेश ने कहा कि सपा ने कुर्मी समाज को सदैव उचित सम्मान दिया। हंसते हुए कहा कि अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर जब सपा में विवाद चरम पर था, तब नरेश उत्तम पटेल को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी।
केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने लोगों से अखिलेश की अगुवाई में आगे बढ़ने की अपील की। कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम दिखना चाहिए। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने कहा कि भाजपा सरकार को आम लोगों से कुछ भी लेना-देना नहीं।
पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि कई बार के सांसद संतोष गंगवार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा न देकर भाजपा ने कुर्मी समाज का अपमान किया है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अखिलेश के नेतृत्व में दोबारा समाजवादी सरकार बनाने का आह्वान किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal