5 सितंबर को लॉन्च होगा दो रियर कैमरे वाला शाओमी का ये नया फोन...

5 सितंबर को लॉन्च होगा दो रियर कैमरे वाला शाओमी का ये नया फोन…

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में पांच सितंबर को अपने नए फोन की घोषणा कर सकती है। इसमें वह अपना डुअल रियर कैमरा वाला यानी पीछे की तरफ दो कैमरे वाला फोन लॉन्च कर सकती है। एंड्रॉयड ओएस वाले इस फोन का कोडनेस  Xiaomi A1 बताया जा रहा है मगर इस फोन का असली नाम एमआई5एक्स हो सकता है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है मगर शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और भारत में एमडी मनु कुमार जैन के ट्विटर अकाउंट से मिली जानकारी इस बाद की उम्मीद लगाई जा सकती है कि शाओमी (शियोमी) का अगला फोन एमआई5एक्स ही होगा। 5 सितंबर को लॉन्च होगा दो रियर कैमरे वाला शाओमी का ये नया फोन...

टेक जगत के मुताबिक एमआई5एक्स में एमआई6आई की तरह ही पीछे की तरफ दो कैमरे होंगे। एमआई6आई में पीछे वाले दोनों ही कैमरे 12-12 मेगापिक्सल सेंसर के हैं जो 2एक्स ऑप्टीकल जूम और 10एक्स डिजिटल जूम के साथ आते हैं।

PANASONIC ELUGA A3 PRO स्मार्टफोन को खास बनाते है इसमें दिए गए ये कुछ खास फीचर्स…

कंपनी अपने अन्य फोन की तरह ही इसमें भी पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर देगी। इस फोन की बॉडी मेटल की हो सकती है। इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इंटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 64 जीबी की क्षमता होगी। साथ ही यह फोन टाइप सी यूएसबी से लैस होगा जो तेजी से डाटा ट्रांसफर और जल्दी फोन चार्ज करने में मदद करता है। शेष जानकारी आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com