नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक अजगर के पेट से 25 वर्षीय व्यक्ति की लाश निकली, जिसे देख कर हर कोई सकते में आ रहा है. बता दे कि यह घटना इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी द्वीप के एक गांव की है. 25 वर्षीय व्यक्ति अकबर सालेबीरो हमेशा की तरह अपने खेत में फसल देखने के लिए जा रहा था, किन्तु वापस घर नहीं लौटा.इस कारण घरवाले उसकी तलाश करने लग गए, जिसके बाद उन्हें जंगल में एक मृत अजगर मिला जिसका पेट फूला हुआ था. इस अजगर की लंबाई 20 फीट थी. जब गांव वालो को लगा कि अजगर अकबर को निगल गया है तो अजगर को चीरने के लिए औजार इकठ्ठा करना शुरू कर दिए और चीरने पर अकबर को पाया.
यह रेटिक्युलेटेड जाति का अजगर था जो कि इंडोनेशिया और फ़िलिंपिस में पाया जाता है. इस प्रकार के अजगर बड़े शिकारों को ही खाते हैं. इन अजगर का मुख्य भोजन जंगली सूअर और कुत्तें माने जाते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि इस प्रकार के अजगर इंसानी बस्तियों में जाने से घबराते हैं. बता दे कि इससे पहले 2013 में बाली में एक अजगर ने गार्ड को निगल लिया था.