बजाज ने लॉन्‍च की 400CC की डोमिनर बाइक, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली बजाज ऑटो ने अपनी डोमिनर 400 बाइक गुरुवार को लॉन्च कर दी। माना जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 1.6 से 1.8 लाख के बीच होगी। डोमिनर 400 बजाज की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक मानी जा रही है।

img_20161216060823डोमिनर 400 में 373.2 सीसी सिंगिल सिलेंडर इंजन लगा होगा जो 35 BHP का पावर देगा। इस बाइक को कंपनी के ट्रेडमार्क ट्रिपल स्पार्क टेक्नॉलजी से भी लैस किया जाएगा। पल्सर CS 400 के कॉन्सेप्ट बनी इस बाइक के कॉन्सेप्ट की झलक 2014 ऑटो एक्सपो में नजर आई थी।
‘डोमिनर’ नाम के पीछे की कहानी
डोमिनार एक स्पैनिश शब्द है जिसका अर्थ है ‘बेहद शक्तिशाली’। लॉन्चिंग के ऐलान के वक्त बजाज के मोटरसाइकल बिजनेस प्रेजिडेंट एरिक वास ने कहा था, हमें बजाज ऑटो स्टेबल के सबसे प्रत्याशित ब्रैंड के नाम की घोषणा करने पर खुशी हो रही है।
डोमिनार 400′ की पहली बाइक 18 नवंबर को चाकन प्लांट में तैयार हो गई थी। कीमत के मामले में ये पल्सर से महंगी होगी।
बाइक में वही इंजन लगा होगा, जो केटीएम ड्यूक 390 में लगा है। इसका इंजन 35 बीएचपी की पावर देता है। इसकी कीमत 1.6 से 1.8 लाख रुपये के बीच होगी।
यह हैं स्‍पेसिफिकेशंस
डोमिनार में 373 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8000 आरपीएम पर 34.5 पीएचपी की ताकत और 8500 आरपीएम पर 35 एनएम का टॉर्क देगा। 6 स्‍पीड ट्रांसमिशन के साथ लॉन्‍च हुई डॉमिनार में स्लिपर क्‍लच और डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। बाइक में 13 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक है।
182 किलो वजन वाली यह बाइक महज 8.32 सेकंड में 0-100 किमी प्रतिघंटे की स्‍पीड पकड़ सकती है वहीं यह दमदार बाइक सर्वाधिक 148 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फर्राटा भर सकती है।
पेरीमीटर फ्रेम पर बनी इस बाइक की लंबाई 2156 एमएम, चौड़ाई 813एमएम और ऊंचाई 1112 एमएम है। बाइक में स्‍मूथ राइडिंग के लिए आगे 43एमएम के टेलिस्‍कॉपिक फोर्क और पीछे मल्‍टी स्‍टेप एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिए गए हैं।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com