गोमतीनगर के विश्वासखंड में शुक्रवार आधी रात इटावा से रिटायर्ड सीएमएस देवी शंकर शुक्ला के घर पर चार बदमाश घुस आए। आहट से शुक्ला की नींद खुल गई। वह बेडरूम से बाहर निकले तो बदमाशों से आमना-सामना हो गया।
सकपकाए बदमाश उन्हें देखते ही बोले, ‘अंकल हम तो आपके नाती-पोते की तरह हैं। रुपये और जेवर कहां रखे हैं? बुजुर्ग ने 25000 दे दिए तो जाते समय बदमाशों ने रकम निकलवाने के लिए बेहद शातिराना दांव चला। कहा-अंकल अपने पास छोटी करेंसी है…चाहिए क्या?
क्या कुछ हुआ…बुजुर्ग की जुबानी
शुक्ला बताते हैं कि शुक्रवार रात करीब दो बजे थे। इसी बीच कुछ आहट हुई। नींद खुलते ही बेडरूम से बाहर निकला तो सामने चार बदमाश थे। बदमाशों के देखकर होश उड़ गए। पर वे चारों भी हमें देखकर अचकचा गए। गनीमत रही कि चारों ने जोर-आजमाइश नहीं की।
पर हम कुछ कर या समझ पाते सबसे चौंकाने वाली बात हुई। एक ने मुझे अंकल कहकर बुलाया। को-ऑपरेट करने की बात कहते हुए कुर्सी पर बैठा लिया। करीब सवा घंटे तक बदमाश बतियाते रहे।