नोटबंदी की वजह से एक प्रेमी युगल को बीच सड़क पर ही शादी करनी पड़ी। मामला बिहार के खगड़िया जिले का है। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल के पास नोटबंदी के बाद गांव छोड़कर भागने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए दोनों बीच सड़क पर ही शादी करने का फैसला किया और सड़क पर ही शादी कर ली।
इस अनोखी शादी में कोई ना बैंड बाजा था और ना ही कोई बाराती आया था। प्रेमी ने बीच सड़क पर ही प्रेमिका के मांग में सिंदूर डाला। जिसके बाद लड़की ने भी वर माला डाला। फिर पति का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले लोगों ने दोनों को आशीर्वाद भी दिया।
दरअसल इस कहानी के पीछे एक और बात यह सामने आई की कविता तीन बच्चों की मां हैं। प्रेमी राजू कुंवारा था। महज कुछ महीने पहले कविता के पति की कैंसर से मौत हो गई थी। जिसके बाद कविता को तीन बच्चों का कोई सहारा नहीं मिल रहा था। ऐसे में राजू ने कविता का हाथ पकड़ा और उसके जीने का सहारा बना। लेकिन ग्रामीण इन दोनों के प्यार का विरोध कर रहे थे।
सड़क पर शादी होने की सूचना मिलने पर रेखा की सास और राजू के परिजन आएं। फिर बाद में दोनों को आशीर्वाद दिया।