हम आपके लिए चार ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। जानते हैं 3जीबी रैम वाले इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Xiaomi Redmi Y1
फोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। डिवाइस का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर SoC पर रन करता है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।फोन में 3,080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8,999 रुपए है।
Infinix Hot S3
इनफिनिक्स Hot S3 में 5.65 इंच का एचडी डिसप्ले डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1440x 720 पिक्सल का रिजोल्यूशन है और इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर SoC पर रन करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 20-मेगापिक्सल का है। फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi Note 5
रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है। फोन के 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है।