चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने दो स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती की घोषणा की है. कंपनी ने अपने वीवो वी7 प्लस और वीवो वाय53 की कीमतों में कटौती की है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में क्रमशः 3,000 रुपये और 1,500 रुपये की कमी की गई है. हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर वीवो वी7 प्लस की कीमत में 2 हजार रूपए की गिरावट बतायी जा रही है. जबकि फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर वी7 प्लस की कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती दिखाई जा रही है.
यहां इस स्मार्टफोन को 19,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इस हैंडसेट को 22,990 रुपये की कीमत पर लांच किया था. हालांकि जानकारी के मुताबिक ये कटौती सिर्फ एनर्जेटिक ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट पर ही मान्य होगी. Vivo V7 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज,अनलॉक के लिए फेस स्कैनर, 1.8Ghz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, एंड्रॉयड नूगट 7.1.2, 3225mAh की बैटरी, 24MP का सेल्फी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसी साड़ी सुविधाएं दी जा रही है.
Vivo Y53 के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें आपको 59 इंच की डिस्प्ले, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज, 1.4Ghz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 और 2500mAh की बैटरी दी गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal