UGC नेट एग्जामिनेशन 22 जनवरी को होगा। इसमें आंसर शीट के मूल्यांकन के लिए नई डिजिटल स्कोरिंग तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा।
CBSE ने अपने बयान में कहा कि बोर्ड के प्रेसीडेंट आर के चतुर्वेदी ने ओएमआर शीट पर नए डिजिटल स्कोरिंग पहल की घोषणा की। यह पहली बार नवोदय विद्यालय संगठन के प्रिंसिपल और असिस्टेंट कमिश्नर्स की 4 दिसंबर 2016 को हुई भर्ती परीक्षा में अमल में लाई गई। इसके बाद इस टेक्नीक का इस्तेमाल 17 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्राचार्य पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में किया गया था और फिर केवीएस के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में किया गया।
बयान में कहा गया कि डिजिटल स्कोरिंग पद्धति से आंकड़ों को छेड़छाड़ से मुक्त बनाया जाना सुनिश्चित किया जा सकता है और इससे वक्त बर्बाद नहीं होता है। इससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है, समय और लागत भी बचाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal