
एएनआई के अनुसार हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर कहा कि हनीप्रीत बाबा की बेटी नहीं बल्कि उसके सपनों की रानी थी. उसने यह भी दावा किया कि किसी भी प्रकार से बाबा राम रहीम ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जिससे वह हनीप्रीत को गोद लेने की बात साबित करे.
ये भी पढ़े: प्रद्युम्न हत्याकाण्ड: अब हत्यारे का सुराग तलाशने रेयान स्कूल पहुंची CBI की टीम
रिपोर्ट के अनुसार विश्वास गुप्ता ने राम रहीम और हनीप्रीत के बारे कई और चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने कहा कि बाबा हनीप्रीत को अपने बेड पर सुलाता था. उसने कहा कि पूरी दुनिया को राम रहीम बताता था कि हनीप्रीत उसकी मंझली बेटी है लेकिन उसका बर्ताव बीवी जैसा था. उसने बताया कि जब उन दोनों की शादी हुई थी तो उसकी पहली रात भी हनीप्रीत राम रहीम सिंह के साथ गुफा में थी. विश्वास गुप्ता ने बताया कि साल 1999 से लेकर साल 2009 तक उसकी पत्नी हनीप्रीत गुफा के अंदर बाबा के बेड पर उसके साथ सोती थी और वो गुफा के बाहर रहता था.उल्लेखनीय है कि गुप्ता पहले भी यह कह चुका है कि जब-जब वो हनीप्रीत को बुलाता था तो कहा जाता था कि हनीप्रीत बाबा की सेवा कर रही है. उसने कहा कि इससे तंग होकर डेरे के साधु ने उसे पिस्तौल दिखाई थी. गुप्ता के मुताबिक बाद में राम रहीम सिंह के इशारे पर उसके और पूरे परिवार के ऊपर दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया था. विश्वास गुप्ता ने बताया कि इससे डर कर उसने बाबा से माफी मांग ली थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal