आने वाले सप्ताहों में लोगों के लिए स्मार्टफोन के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेजना आसान होगा। रिजर्व बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आईडीआरबीटी बैंकिंग टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस अवाड्र्स कार्यक्रम में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए दुकानदारों को कर लाभ देने का भी पक्ष लिया।
राजन ने कहा कि मैं विशेष रूप से यूपीआई से उत्साहित हूं, क्योंकि स्मार्टफोन अब बड़े पैमाने पर उपलब्ध हैं। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए आने वाले कुछ सप्ताह में स्मार्टफोन के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में कोष अंतरण आसान होगा।
राजन ने कहा कि धन निकालने या जमा करने के लिए न तो बैंक जाने की आवश्यकता है और न ही पॉइंट ऑफ सेल मशीन की जरूरत होगी। गवर्नर ने कहा कि काफी संभावना होने के बावजूद इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सेवाएं अभी निम्न स्तर पर बनी हुई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal