ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी दो स्थित गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू सोसायटी के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। शनिवार को सोसायटी के लोग मुख्य द्वार पर अपनी मांगों को लेकर धरना देकर बैठ गए
। बिल्डर प्रबंधन द्वारा आश्वासन के बावजूद समस्याओं का समाधान न होने व बिजली के नाम पर अनाप-शनाप वसूली करने का आरोप लगाते हुए सोसायटी के लोगों ने बिसरख कोतवाली पहुंचकर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए। लोगों ने बिल्डर प्रबंधन पर सोसायटी में पानी आपूर्ति बांधित करने व सोसासयटी की सुरक्षा हटाने का भी आरोप लगाया। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी दो स्थिति गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू-दो सोसायटी के बा¨शदे पिछले एक साल से अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांगों को लेकर आंदोलनरत है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सोसायटी के लोग सुविधाओं के अभाव में दरबदर भटक रहे हैं। फ्लैटों में विभिन्न समस्याएं है। लोगों का आरोप है कि बिल्डर मनमानी पर उतारू है। सोसायटी में 12 सौ परिवार रह रहे है। मनमाने तरीके से बिजली बिल की वसूली की जा रही है। एनपीसीएल से 5.50 रुपये प्रतिदर पर बिजली खरीदकर उनसे सात रुपये प्रति यूनिट की दर पर बेचा जा रहा है। पर्याप्त पावर बैकअप के नाम पर लाखों रुपये की वसूली की गई, लेकिन सोसायटी में पांच सो केवीए का डीजी लगा है। सोसायटी के लोगों के लिए पांच केवीए के हिसाब से बि¨ल्डग में ट्रासफार्मर की क्षमता 4800 केवीए की है, लेकिन सोसायटी में सिर्फ 1600 केवीए का ट्रासफार्मर लगा है। सोसायटी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी अब तक चालू नहीं है। सीवर का पानी अवैध तरीके से नालियों में बहाया जा रहा है। सोसायटी में रह रहे लोग समस्याओं को लेकर आंदोलन के रास्ते पर आ गए है। कई बार सोसायटी में व्याप्त समस्याओं के संदर्भ में बिल्डर प्रबंधन को अवगत करा चुके है, बावजूद इसके सोसायाटी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। धरना देने वालों में राजन राय, नवदित कुमार, धर्मवीर, वैभव मिश्रा, मो¨हद्र कौल, प्रवीण कुमार, अभय शंकर, आलोक पांडे, आलोक शर्मा, अवधेश वत्स, अनंत शुक्ला, कौशल ¨सह, प्रशांत अवस्थी, माधव मिश्रा, शैलेंद्र ¨सह, विनीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।