सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे गोरखपुर में चुनावी सभाएं, 200 फरियादियों से मिले
सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे गोरखपुर में चुनावी सभाएं, 200 फरियादियों से मिले

सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे गोरखपुर में चुनावी सभाएं, 200 फरियादियों से मिले

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाक का सवाल बने गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। कल शाम से ही गोरखपुर में डेरा जमा चुके सीएम योगी आदित्यनाथ आज चार चुनावी सभा करेंगे। इससे पहले आज उन्होंने अपनी दिनचर्या के तहत मंदिर प्रांगण में दो सौ से अधिक फरियादियों से भेंट की।सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे गोरखपुर में चुनावी सभाएं, 200 फरियादियों से मिले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखनाथ मंदिर में आज सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही। मुख्यमंत्री सुबह 5.15 बजे अपने कक्ष से निकले और सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दर्शन को पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरखनाथ की पूजा के बाद उन्होंने ब्रह्मलीन गुरु अवैधनाथ का आशीर्वाद लिया। करीब आधा घंटा गौशाला में गुजारने के बाद वह मंदिर कार्यालय में पहुंचे। वहां पहले से ही फरियादी उपस्थित थे।

वहां जनता दरबार लगाया। जनता दरबार का सिलसिला 6.15 बजे से लेकर 7.30 तक चला। इस दौरान उन्होंने करीब 200 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी अपने कक्ष में चले गए। आज दिन में उनकी तूफानी चुनावी सभाएं हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में कैम्पियरगंज, पिपराइच, ग्रामीण एवं सहजनवा विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी दोपहर 12 बजे राम चैरा कैम्पियरगंज विधानसभा, एक बजे जंगल धूसड, पिपराइच विधानसभा में चुनावी सभा है। इसके बाद 2:20 बजे जंगल चैरी ग्रामीण विधानसभा पहुंचेंगे। उनकी आखिरी सभा शाम 3:25 बजे उनवल सहजनवां विधानसभा में है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com