
मध्यप्रदेश के नीमच में पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में एक ऐसी लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है जो कि अपने पति को लूट कर रातों-रात फरार हो गई.
दरअसल, जिले के मनासा तहसील स्थित आंत्रीमाता गांव के दुलीचंन्द माली के साथ फर्जी दुल्हन ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है.
थाने में शिकायत दर्ज कराता पति और इंसेट में लुटेरी दुल्हन
दरअसल, दुलीचंद की पहली पत्नी का देहांत होने के बाद वे अपने लिए दूसरी पत्नी तलाश कर रहे थे.
इसी बीच इन्हें शादी करवाने वाले दो दलाल मिले, जिनके जरिए दुलीचंद ने इंदौर की पूजा शर्मा से एक लाख रुपए देकर करीब 3 महीने पहले शादी कर ली, लेकिन पूजा ने दुलीचंद के साथ सिर्फ तीन दिन गुजारे और सारा माल समेट कर फरार हो गई.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस फरार लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है. फर्जी दुल्हन बनकर लाखों रुपए ठगने का यह कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी इसी तरह दलालों और महिलाओं के ऐसे ही गिरोह ने लोगों को शादी के झांसे मे लेकर ठगी की है.
जांच अधिकारी सोनल सिसौदिया का कहना है कि इस मामले मे भी अपनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, उन्होंने आम जनता से ऐसे ठगों से सचेत रहने की अपील भी की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal