‘मेर्सल’ का टीजर 21 सितंबर को रिलीज हुआ। सिर्फ 3 दिनों में ही इसे अबतक 17 मिलियन लोग देख चुके हैं। यही नहीं, अबतक इसे 8 लाख से अधिक लोग लाइक भी कर चुके हैं। ‘मेर्सल’ ने हालिया रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर ‘विवेगम’ को पीछे छोड़ा। ‘विवेगम’ के टीजर को अबतक 6 लाख लोगों ने लाइक किया है। आगे जानें, फिल्म के बारे में…
मोस्ट अवेटेड तमिल मूवी ‘मेर्सल’ में थुपक्की स्टार विजय ट्रिपल रोल कर रहे हैं। वो मूवी में तीन सुपरहॉट एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे। आगे जानें, क्या है ‘मेर्सल’ का अर्थ…
विजय की फिल्म ‘मेर्सल’ एक तमिल मूवी है। मेर्सल तमिल शब्द है, जिसका अंग्रेजी में मतलब होता है स्टनिंग और हिंदी में अद्भुत। कुछ इसी तरह की ये फिल्म भी आ रही है। इस फिल्म में विजय तीन सुपर एक्ट्रेसेस सामंता रुद्र प्रभु, काजल अग्रवाल और नित्या मेनन के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। आगे जानें, कुछ और खास बातें…
‘मेर्सल’ का म्यूजिक इंटरनेशनली एक्लेम्ड मूजीशियन ए.आर.रहमान म्यूजिक दे रहे हैं। डायरेक्शन एटली का है, जो अपने एक्शन पैक्ड ट्रीटमेंट को लेकर पहचाने जाते हैं। इस फिल्म की कहानी के वी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जो बाहुबली के निर्माता राजामौली के पिता हैं। आगे जानें, किस भाषा में किस नाम के साथ रिलीज हो रही है ‘मेर्सल’…
मेर्सल फिल्म तमिल के साथ ही तेलुगु में भी रिलीज हो रही है। फिल्म 27 सितंबर से सिनेमाघरों में छाने को तैयार है। तेलुगु वर्जन का नाम ‘अधिरिंधी’ रखा गया है, जिसका मतलब होता है एक्सीलेंट। आगे जानें, फिल्म के स्टारकास्ट के बारे में….
मेर्सल फिल्म में सत्यराज, एस जे सूर्या और वेदिवेलू भी दिखेंगे। ये फिल्म विजय और ए आर रहमान की एक साथ 25वीं फिल्म है। ये फिल्म थेनंदल स्टूडियोज की प्रोड्यूसर के तौर पर 100वीं फिल्म भी है।