नई दिल्ली । मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी के हत्यारोपी का खुलासा तो दिल्ली पुलिस ने कर दिया है, लेकिन इसके पीछे असली वजह अब भी सामने नहीं आ रही है। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेजर निखिल हांडा ने वारदात के बाद एक महिला से भी बात की थी। बातचीत के दौरान महिला को आरोपित ने हत्या के बावत बताया था लेकिन इसके तुरंत बाद ही संपर्क टूट गया। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर इस महिला को ही आरोपित ने वारदात के बारे में क्यों बताया? इस महिला से आरोपित की जान-पहचान कैसे, कब से और क्यों है।
पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ी तो बुधवार को महिला से भी पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा निखिल के मोबाइल के कॉल डिटेल्स के आधार उन नंबरों का भी पुलिस पता लगा रही है जिनसे निखिल की अधिक बात होती है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनमें से कई नंबर ऐसी महिलाओं के भी होने की आशंका है जिनसे निखिल के पारिवारिक या पेशेवर तौर पर कोई लेना-देना नहीं रहा हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal