उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के ऊंचाहार में ईद की रात रायबरेली के पांच लोगों की हत्या के मुख्य नामजद आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार को अल्टीमेटम देने के बाद सोमवार को सक्रिय हुई पुलिस ने शिवकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, ऊंचाहार कोतवाली की पुलिस बल ने पांच लोगों की हत्या के मामले में प्रमुख नामजद आरोपी शिवकुमार यादव को मिल एरिया क्षेत्र के रतापुर चौराहे से गिरफ्तार किया. वह भागने की फिराक में था. हालांकि, परिजनों का कहना है कि पूछताछ के बहाने पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
5-5 लाख की राहत राशि की घोषणा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रायबरेली जिले में पांच लोगों की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया था. योगी आदित्यनाथ ने आईजी से अपराधियों को 10 दिनों के भीतर पकड़ने का आदेश दिया था.
ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार
देखें फोटो: 12 साल की उम्र में इस तरह दिखती थी दीपिका, ये रहा सबूत…
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली में हुई हत्या को बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था. पार्टी ने कहा था कि रायबरेली जैसी घटना को राज्य सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस पूरी घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए गहरा दुख जताया है.
आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना में शामिल रहे आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी करने जा रही है. घटना में दोषी पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने पीड़ित परिवारों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं. गांव में भी पुलिसबल तैनात कर दिए गया है.
पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी
बताते चलें कि रायबरेली में ऊंचाहार के अटा गांव में ईद की रात 26 जून को पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसमें मुख्य साजिशकर्ता रोहनिया ब्लॉक का पूर्व प्रमुख शिव कुमार यादव है. ऊंचाहार कोतवाली के अधिकारी सुरखाब खान ने रायबरेली के रतापुर से उसको अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal