राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातक के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू

download-49जयपुर: राजस्थान विवि की सत्र 2016-17 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल -मंगलवार से शुरू हो गई है.राजस्थान विवि ने सोमवार शाम को आवेदन प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है.इसके अन्तर्गत अब प्रथम चरण में स्नातक के आवेदन भरे जाएंगे इसके बाद स्नातकोत्तर के आवेदन भरे जाएंगे.

बताया जा रहा है कि जयपुर और दौसा जिले के सभी अभ्यर्थी तथा अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर और झुंझुनूं जिलों के स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के पूर्व विद्यार्थी एवं बीबीए के सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन कर सकेंगे.विवि की वेबसाइट और परीक्षा वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भर सकते है.

विधि के बकाया पेपर के लिए आवेदन का अवसर-
मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा नियंत्रक डॉ. गुप्ता ने बताया कि विवि विधि के बकाया प्रश्न पत्रों के परीक्षा आवेदन 100 रुपए विलंब शुल्क से 30 नवम्बर तक कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 25 नवम्बर थी. कुछ छात्रों के वंचित रहने के कारण यह अंतिम अवसर दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com