आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर भाजपा की सोशल जंग शुरू हुई है, लेकिन यह सोशल जंग अन्य दलों से नहीं, बल्कि अपनों से ही है। यूपी मिशन 265 प्लस का नारा भूलकर इस सोशल जंग में योगी को सीएम चेहरा बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ रखी है। योगी आदित्यनाथ की इमेज को व्हाट्सएप ग्रुप पर तेजी से दौड़ाया जा रहा है।
व्हाट्सएप ग्रुप छाए योगी
इन दिनों व्हाट्सएप ग्रुप पर गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ छाए हुए हैं। आगरा के भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में योगी के मैसेज खूब दौड़ रहे हैं। इसमें साफ तौर पर मांग की जा रही है कि योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम चेहरा बनाया जाए। इस मैसेज के जरिए शायद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को यह अवगत कराना है कि यू.पी. की जनता ही नहीं, वे भी चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ इस बार यूपी के सीएम के रूप में भाजपा की ओर से दिखाई दें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
