भारत में लगातार मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है। फोन शहर से निकलकर गांव और घर-घर में पहुंच चुकी है। भारी तादाद में लोग अपने पुराने फोन को छोड़कर नया स्मार्ट फोन ले रहे हैं। पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले और देश को कैशलेस बनाने की मुहिम के बाद स्मार्टफोन्स की मांग और बढ़ गई है। भारी पैमाने पर लोग लो बजट में स्मार्ट फोन खरीद रहे हैं। लोगों कम बजट में ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जो उनकी जरूरतों को पूरा कर सके।
इसी कड़ी में हम आपको लो बजट में कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बजट में मौजूदा समय में बाजार में उप्लब्ध फोन्स में बेस्ट है।
पेनासोनिक- T35
कीमत- 2000 रुपये
खासियत- 4 inch डिस्प्ले, 1.2GHz प्रसेसर, 512MB रैम साथ ही 4जीबी इंटर्नल स्टोरेज
इंटेक्स Aqua G2
कीमत- 1949 रुपये
खासियत- Cortex-A53 SoC से पावर्ड, 256MB रैम, 2.8-inch QVGA डिस्प्ले, Android 4.2.2 और 32GB तक एसडी कार्ड एक्सपैंडिबल
जेन Ultrafone 109
कीमत- 1781 रुपये
खासियत- 256MB रैम, 1GHz single-core processor, Android Jelly Bean 4.2.2 और साथ में डुअल सिम, 1,200 एमएएच बैटरी
कार्बन A108
कीमत- 1960 रुपये
खासियत- 3.5-inch HVGA डिस्प्ले, 512MB इंटर्नल स्टोरेज,एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक मेमरी बढ़ाने की क्षमता, 1,300mAh बैटरी का पावर
जोश Nest
कीमत- 1,999 रुपये
खासियत- 1.2GHz प्रसेसर, 256MB रैम और साथ में 512एमबी इंटर्नल स्टोरेज, 32GB तक एक्सपैंडिबल मेमरी
– See more at: http://hindi.news24online.com/cheap-and-best-smartphones-rs-2000-66/#sthash.9ZoweJVm.dpuf