एक लड़की को उसकी रहस्यमयी बीमारी की वजह से स्कूल तक छोड़ना पड़ा। उसकी बीमारी ऐसी है जिसको आज तक आपने न तो देखी होगी और न ही सुनी होगी।
14 साल की थी तब उसे हुआ फूड प्वाइजनिंग
अन्ना गिल्स नाम की इस 17 साल की किशोरी का इस बीमारी की वजह से 3 साल में काफी वजन घट चुका है। उसने काफी डॉक्टरों के चक्कर लगाए और काफी टेस्ट भी कराए लेकिन फिर भी उसकी बीमारी को कोई डॉक्टर नहीं समझ पाया।
डॉक्टरों ने उसकी समस्या के अनुसार कई बीमारियों को बताया है जैसे मस्तिष्क ज्वर, ब्रेन ट्यूमर, एलर्जी, और साइकलिक वोमिटिंग सिंड्रोम। लेकिन उसकी बीमारी का असली मर्ज क्या है अब तक कोई डॉक्टर नहीं जान पाया।
वो 3 साल से इस बीमारी से जूझ रही है। जब वो 14 साल की थी तब उसे फूड प्वाइजनिंग हो गया था, उसके बाद से वो इस समस्या से पीड़ित है। अब ऐसी स्थिति आ गई है कि वो दिन में 50 बार उल्टियां करती है।
वो बताती है कि ‘इस बीमारी ने मुझसे मेरी किशोरावस्था भी छीन ली है। मैं जी नहीं रही हूं बल्कि जीने के लिए लड़ रही हूं।’