यह है सिर्फ 19,345 रुपये वाला iPhone X, जानिए क्या हैं खासियत

यह है सिर्फ 19,345 रुपये वाला iPhone X, जानिए क्या हैं खासियत

अभी हाल ही में आपने देखा कि एप्पल के सबसे महंगे आईफोन x के लिए पूरी दुनिया किस तरह पागल हुई थी। लोग फोन के लिए कई जगहों पर लंबी लाइन में भी लगे थे जिनमें से कई लोगों को फोन मिला और कईयों को नहीं। वहीं एक कंपनी iPhone X सिर्फ 19,345 रुपये में दे रही है। तो आइए जानते हैं iPhone X के लिए खास एडिशन और कंपनी के बारे में। यह है सिर्फ 19,345 रुपये वाला iPhone X, जानिए क्या हैं खासियत

Leagoo नाम की कंपनी ने पेश किया है iPhone X का क्लोन

आपमें से कई लोग Leagoo के नाम से परिचित नहीं होंगे तो चलिए हम आपको बताते हैं। यह चीन की एक छोटी-सी मोबाइल निर्माता कंपनी है। यह कंपनी अक्सर पोपुलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन के क्लोन बनाती है। अब कंपनी ने S9 नाम से एक फोन पेश किया है जो देखने में पूरी तरह से iPhone X जैसा है। कंपनी ने iPhone X के इस क्लोन की कीमत $300 यानी करीब 19,345 रुपये रखी है, जबकि एप्पल iPhone X की शुरुआती कीमत 89,000 रुपये है। 

Leagoo S9 की स्पेसिफिकेशन

IPHONE X के इस क्लोन में मीडियाटेक P40 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 5.85 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल का रियर एवं फ्रंट कैमरे हैं। बता दें कि आईफोन X IOS फोन है, जबकि इसका क्लोन एस9 एंड्रॉयड फोन है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com