कई ऐसे फोटोज शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि वे FAKE हों। कुछ तस्वीरों वाकई में ऐसी ही होती हैं, लेकिन कुछ फोटोज सिर्फ देखने में फेक लगते हैं, लेकिन वे बिल्कुल रियल होते हैं।
अगर ये लड़का लेट जाए तो उठाने में लगते हैं 20 लोग
सबसे चमत्कारी शिव मंदिर: यहां अपने आप होता है शिवलिंग का अभिषेक
अब इस शख्स को ही देख लीजिए। ऐसा लग रहा है मानो ये फोटोशॉप से बनाई गई तस्वीर हो, लेकिन रियल में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, इस शख्स का नाम बिल्लि ओवन है, जो लॉस एंजिलिस में रहता है। ये शख्स मैकेनिक था, लेकिन कैंसर के कारण चेहरे के दाहिने हिस्से को पूरी तरह निकालना पड़ा। बिल्लि अब म्यूजिक वीडियो में जॉम्बी का रोल करते हैं। इस दौरान ये अपने मुंह के अंदर हाथ डालकर आंखों की जगह से बाहर निकालते हैं। ऐसा लग रहा है मानो जिराफ एरोप्लेन के ऊपर अपना सिर रख दिया हो। दरअसल, परफेक्ट एंगल की वजह से ये तस्वीर ऐसी दिख रही है। ऐसा लग रहा है मानो ब्लैक एंड व्हाईट ड्रेस में दिखने वाली लड़की की फोटो फोटोशॉप से बनाई गई है। लेकिन रियल में लड़की ने ऐसा ड्रेस ही पहना है और उसी के हिसाब से खुद का मेकअप भी कराया है।