
मथुरा: श्रद्धालुओं से खचाखच बेलवन मेले में भगदड़ मच गई है । दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु दब गए हैं।
बेलवन स्थित लक्ष्मी जी के मंदिर में मेला लगता है। तीसरे गुरुवार को भारी भीड़ थी। बजे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में धक्का-मुक्की के साथ भगदड़ मच गई। भीड़ में फंसे लोग जमीन पर गिर गए। जान बचाने को लोग इन्हें भी पैरों से रौंदते हुए बाहर निकलने की होड़ कर रहे थे।
इससे बेहोश लोगों को उठाने की कोशिश कर रहे लोग भी गिर गए। कुछ श्रद्धालुओं ने सूझबूझ दिखाते हुए भाग रहे श्रद्धालुओं को रोका। इसके बाद धीरे-धीरे भगदड़ रुकती गई। भगदड़ में जमीन पर गिरी एक महिला बेहोश हो गई। दो दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हुए। चार को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। एसडीएम मांट सदानंद गुप्ता ने बताया कि मेले में आने वाली भीड़ का अनुमान नहीं था। न ही मंदिर प्रबंधन ने इस बाबत अवगत कराया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal