भारत में आज से मिलने लगेगा Galaxy J2 Ace

sam_587cf3f306074 (1)हाल में विश्व की सबसे मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy J2 Ace (G532G) स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया था. इसकी कीमत की बात करे तो भारतीय बाजार में  8,490 रुपए बताई गयी है. भारत में इसे ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर अॉप्शन्स में बिक्री के लिए आज से उपलब्ध करवा दिया जायेगा. जिसे आप 8,490 रुपए की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हो. 

इसके स्पेसिफ़िकेश की बात करे तो इसमें   5 इंच की (540 x 960) पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली HD डिस्प्ले , 1.4 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम , 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और  5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2600mAh की शानदार बैटरी के साथ 4G/LTE स्मार्टफोन में  ड्यूल सिम, Wifi (802.11 b/g/n), Wi-Fi हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.2 और GPS/ A-GPS आदि फीचर्स दिए गए है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com