टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कृनाल 27 दिसंबर को पंखुरी शर्मा के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे। 
शादी से एक दिन पहले मेहंदी सेरेमनी में हार्दिक और उनके बड़े भाई कृनाल ने जमकर ठुमके लगाए। दोनों ने खूब मस्ती करते हुए डांस किया, जिससे माहौल खूब जोशीला हो गया।
कृनाल पांड्या की पत्नी पंखुरी शर्मा का मेहंदी लगाने वाला वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कृनाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं। उन्हें इस साल जून में भारत ‘ए’ की तरफ से खेलने का मौका मिला था।
कृनाल और पंखुरी की मुलाकात दो साल पहले हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। ऑलराउंडर कृनाल ने नवंबर में कहा था, ‘पंखुरी मेरे दोस्त की पहचान में है। हम दो साल पहले मिले थे और वहीं से हमारे बीच नजदीकियां बढ़ने लगी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal