ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुने जाने के बाद अक्षर पटेल को चोट के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा था। लेकिन चोट से उबरकर चौथे-पांचवें वनडे के लिए उन्होंने टीम में वापसी की थी। लेकिन अक्षर एक बार फिर बदकिस्तम साबित हुए। बेंगलुरु वनडे से ठीक एक दिन पहले अभ्यास के दौरान वो फिर चोटिल हो गए।

अक्षर के बाहर होने के बाद पहले तीन वनडे के लिए जडेजा को टीम में जगह दी गई थी। लेकिन जैसे ही अक्षर चोट से उबरे जडेजा को एक बार फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसे में अक्षर की चोट उनके लिए एक बार फिर लाइफ-लाइन साबित हो सकती है।