बाली में ज्‍वालामुखी विस्‍फोट: 450 उड़ानें रद, हजारों पर्यटक फंसे

 इंडोनेशिया में माउंट आगुंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। इसकी वजह से निकले धुएं के कारण रिसॉर्ट द्वीप बाली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया। यहां हजारों पर्यटक फंसे हैं। ज्‍वालामुखी फटने के कारण यहां धुएं का गुबार हजारों मीटर की ऊंचाई तक आसमान में फैला है।

इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर हेल्‍प डेस्‍क नंबर- +62-8113867270 जारी किया है। साथ ही दो दिन के लिए बाली एयरपोर्ट के बंद होने की सूचना दी है।

आज सुबह गुराह राय एयरपोर्ट के बंद होने के साथ ही यहां आने-जाने वाले 450 उड़ानों को रद कर दिया गया। गुरुवार शाम को माउंड आगुंग के ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट के साथ आसमान में 2,000 मीटर तक धुआं छा गया। इससे पहले यहां हुए ज्वालामुखी विस्फोट से अतीत में धरती की जलवायु पर गंभीर असर डाला है। ज्‍वालामुखी फटने की वजह से 23,000 फीट ऊंचाई तक राख फैल गई। इन हालातों में पायलट को मुश्‍किल का सामना करना पड़ा, यह देखते हुए शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट बंद करा दिया गया। विमानों के लिए यह राख खतरनाक हो सकती है क्‍योंकि यह इनके इंजन में प्रवेश कर सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com