नोटबंदी के चलते पुराने नोट बदलवाने और खाते से रकम निकालने बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में लगे लोगों को केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत दी है। केंद्र ने ग्राहकों को बिग बाजार के पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल से दो हजार रुपये निकालने का विकल्प दिया है। यह सुविधा 24 नवंबर से मिलेगी। सरकार ने पेट्रोल पंपों से दो हजार रुपये निकालने का विकल्प पहले ही दिया हुआ है। राजधानी में बिग बाजार और उसके तहत आने वाले एफबीबी के आठ स्टोर्स हैं, जहां आमतौर पर तीन से पांच पीओएस टर्मिनल हैं। इसके तहत आप अपने डेबिट कार्ड को बिग बाजार के बिल काउंटर पर लगी पीओएस का प्रयोग कर यह रकम निकाल सकेंगे।
बताया जा रहा है कि बिग बाजार ने इसके लिए एसबीआई से करार किया है। बिग बाजार के सीईओ ने ट्वीट कर बताया कि इसमें कुछ शर्तें लागू होंगी। हालांकि यह शर्तें क्या होंगी, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal